1. Home
  2. ख़बरें

अल्फांसो आम के शौकीनों के लिए खुशखबरी, अब घर बैठे कर सकेंगे ऑर्डर, जानें वेबसाइट का नाम

Alphonso Mango Online: अल्फांसो आम के शौकीन अब घर बैठे इसे ऑर्डर कर पाएंगे. अल्फांसो आम को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए छोटे किसानों ने एक डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया है. इसके जरिए विदेश में बैठे ग्राहक भी आम खरीद पाएंगे.

बृजेश चौहान
अब घर बैठे ऑर्डर कर पाएंगे अल्फांसो आम
अब घर बैठे ऑर्डर कर पाएंगे अल्फांसो आम

Alphonso Mango Online: विदेशी बाजार से आल्फांसो आम की मांग बढ़ रही है. इसी मांग को पूरा करने के लिए अब भारत के छोटे किसानों ने कमर कस ली है. दरअसल, अमेरिका, यूरोप, यूके और खाड़ी देशों की मांग को पूरा करने के लिए छोटे किसानों ने एक एग्री कंपनी के साथ मिलकर डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया है. जिसके जरिए सीधे आम विदेशी ग्राहकों तक पहुंचाए जाएंगे. दूसरे देशों में बैठे खरीदार सीधे इस प्लेटफॉर्म पर जाकर आल्फांसो आम का आर्डर कर पाएंगे. फिलहाल, दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए ऑनलाइन बिक्री की शुरुआत की गई है. जिससे छोटे किसानों को बड़ा फायदा होगा.

24 मिलियन टन आम उत्पादन का अनुमान 

बता दें कि भारत में आम का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है. इस सीजन 3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24 मिलियन टन आम उत्पादन होने का अनुमान है. भारतीय आम उत्पादन का एक बड़ा हिस्सा विदेशी बाजारों में निर्यात होता है, जिससे बड़े व्यापारी और निर्यातक मोटा मुनाफा कमाते हैं. जबकि, छोटे उत्पादकों और किसानों को उचित कीमत नहीं दी जाती. छोटे किसानों की इसी समस्या को देखते हुए कोंकण रत्नागिरी भूमि एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी ने छोटे किसानों के लिए एक नया डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (डी2सी) डिजिटल ब्रांड आमोर/aamore लॉन्च किया है. जिसकी वेबसाइट aamore.co.in से ग्राहक सीधे आम खरीद पाएंगे.

छोटे किसानों को मिलेगा लाभ 

'आमोरे' 300 से अधिक छोटे किसानों के एक समुदाय के आसपास बनाया गया है, जो दुनिया भर में अल्फांसो आम के शौकीनों के लिए गुणवत्ता और ताजगी के उच्चतम मानक लाने का प्रयास कर रहा है. यह पहल निर्यात के लिए तैयार फलों का उत्पादन करने के लिए आवश्यक उपकरण और ज्ञान प्रदान करके स्थानीय किसानों को सशक्त बनाती है. इसमें अत्याधुनिक पैकहाउस संचालन स्थापित करना, प्रत्येक आम के लिए परिष्कृत स्कैनिंग तकनीक को नियोजित करना, स्पंजी ऊतक को खत्म करने के लिए रणनीतियों को लागू करना और खेत से कांटे तक व्यापक ट्रेसबिलिटी सुनिश्चित करना शामिल है.

ये भी पढ़ें: खेती पर खतरे के बादल! इस साल गहरा सकता है जल संकट, आंकड़ों ने सभी को चौंकाया

यूरोप समेत अन्य बाजारों में बिक्री होगी

अपनी शुरुआत के साथ ही अमोरे अल्फांसो आम की वैश्विक बिक्री के तैयार है. बिजनेसलाइन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका, यूरोप, यूके, अबू धाबी और भारत के चुनिंदा शहरों में उपभोक्ताओं तक ये आम पहुंचाए जाएंगे. दिल्ली-एनसीआर के ग्राहक भी अब वेबसाइट aamore.co.in के जरिए अल्फांसो आम ऑर्डर कर पाएंगे. इसके लिए aamore ने बिक्री शुरू कर दी है.

English Summary: order alphonso mango online farmers launch online app aamore for alphonso mango Published on: 10 April 2024, 06:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News