1. Home
  2. ख़बरें

Lok Sabha Elections 2024: सपा ने जारी किया चुनावी घोषणापत्र, किसानों के लिए किए ये वादे

Samajwadi Party (SP) Manifesto 2024: आज यानी की बुधवार के दिन समाजवादी पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट 'जनता का मांग पत्र' यानी की सपा ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है, जिसमें आम जनता के साथ-साथ किसानों के लिए भी 'न्याय' और 'गारंटी' के वादे किए गए है.

लोकेश निरवाल
समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र  (Image Source twitter: @samajwadiparty)
समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र (Image Source twitter: @samajwadiparty)

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया था. वही अब अखिलेश ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है, जिसमें 'न्याय' और 'गारंटी' का वादा किया गया है. सपा के घोषणापत्र की खास बात ये है कि इसमें आम जनता के साथ-साथ देशभर के किसानों के लिए भी कई वादे किए गए है. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर आज यानी की 10 अप्रैल, 2024 के दिन समाजवादी पार्टी ने घोषणापत्र जारी कर दिया है.

समाजवादी पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट 'जनता का मांग पत्र' में किसानों के लिए कई वादे किए है, जैसे कि किसानों को MSP कानून और 'कर्ज माफी' की गारंटी दी है.

सपा ने 'जनता का मांग पत्र'में किसानों के लिए किए कई वादे

'जनता का मांग पत्र' में कानूनी गारंटी के रूप में सभी किसानों को एमएसपी दी जाएगी.

भूमिहीन किसानों समेत सभी कृषि/किसान ऋण 2024 में माफ किए जाएंगे. किसानों की सिंचाई मुफ्त की जाएगी.

कृषि ऋण की निगरानी करने और किसानों को नियमित आधार पर राहत प्रदान करने के लिए

किसान आयोग का गठन किया जाएगा.

भूमिहीन/किरायेदार किसानों सहित सभी छोटे और सीमांत किसानों (2.5 एकड़ से कम भूमि) के लिए 5000 रुपये प्रति माह की पेंशन दी जाएगी.

सभी कृषि प्रधान राज्यों में हर 10 किलोमीटर पर एक मंडी की स्थापना.

यूपी में गन्ना किसानों के लिए समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए 10000 करोड़ रुपये के रोलिंग फंड की स्थापना की जाएगी.

मुफ्त राशन में गेहूं की जगह आटा देंगे. पौष्टिकता और गुणवत्ता में ये आटा देश की सबसे अच्छी कंपनियों के आटे के मुकाबले का होगा. इसके लिए मंडियों के पास ही अत्याधुनिक तकनीकी वाला 'आटा प्लांट' लगाएंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

हर राशनकार्ड धारी परिवार को 500 रुपये का मोबाइल डाटा मुफ्त देंगे. आज के जीवन में मोबाइल का इस्तेमाल हर ज़रूरी सेवा, सूचना- संचार व शिक्षा के लिए हर एक की ज़रूरत है, चाहे वो शहर हो या गाँव.

मुफ़्त डाटा से डिजिटल सम्पन्न बनाम डिजिटल विपन्न में 'डिजिटल डिवाइड' का अंतर नहीं रह जाएगा. गैर-बराबरी मिटाने के समाजवादी मूल्यों की ओर समाजवादी पार्टी की सोच का यह एक प्रगतिशील कदम होगा.

English Summary: Lok Sabha Election 2024 Samajwadi Party Releases released promises loan waiver to farmers Published on: 10 April 2024, 03:30 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News