किसान अपनी आय को बढाने के लिए कई तरह की फसलों का उत्पादन करते हैं. इसके साथ ही फलों की खेती भी कर काफी मुनाफा कमाते हैं. अच्छा मुनाफा और पैदावार प्राप्त करने के लिए किसान कई तरह की उन्नत किस्मों का चयन करते हैं, तो ऐसे में आज हम आपको सेब की एक नई किस्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खेती कम तापमान पर करने भी अच्छी उपज प्राप्त हो सकती है.
देश के लगभग सभी क्षेत्र में किसान भाई फलों की बागवानी (Gardening) से काफी अच्छा मुनाफा प्राप्त कर रहे हैं. वहीं, कुछ राज्य ऐसे हैं जहाँ सेब की प्रारम्परिक क़िस्मों की बागवानी के लिए उचित तापमान न होने की वजह से सेब की खेती नहीं हो पाती है. इसी के मद्देनजर कृषि वैज्ञानिकों ने सेब की एक नई किस्म को विकसित किया है, जो मैदानी इलाकों के मौसम के अनुकूल है. विकसित की गई सेब की किस्म का नाम हरिमन-99 (Hariman-99) है. इस किस्म की सबसे बड़ी खासियत यह है की यह 45 डिग्री के तापमान पर भी अच्छी पैदावार प्रदान कर सकता है.
सेब की खेती पर सरकार दे रही है 50% तक सब्सिडी (Government Is Giving Up To 50% Subsidy On Apple Cultivation)
कृषि विभाग के वैज्ञनिकों के कहना है कि सेब की इस किस्म की खेती बिहार सरकार 20 हेक्टेयर क्षेत्रफल में इसकी शुरुआत करेगी. इसमें 10 हेक्टेयर क्षेत्र में कृषि विभाग और 10 हेक्टेयर पर इसमें रुचि रखने वाले किसानों से इसकी बागवानी करायी जाएगी. जिसमें सरकार किसानों को सेब की खेती के लिए 50% के करीब सब्सिडी (Subsidy Close To 50%) मुहैया कराएगी.
इस खबर को भी पढ़ें - अब मध्य प्रदेश में भी होगी एप्पल की खेती, वैज्ञानिक तलाश रहे संभावनाएं.
जिसमें सरकार किसानों को इस किस्म की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर पर ढाई लाख रुपये तीन किस्तों में देगी. पहली किस्त में 60% के भाग में दी जाएगी, इसके बाद बचे हुए दो किस्तें जिसे सामान राशि में प्रदान की जाएगी.
सरकार का उद्देश्य (Government's Objective)
आपको बता दें कि विशेष उद्यानिक फसल (निजी और सार्वजनिक क्षेत्र ) योजना के अंतर्गत सेब की खेती को बिहार में नयी फसल के रूप में शुरुआत करने के उद्देश्य से सरकार ने यह पहल की है.
Share your comments