क्या आपको भी ऑनलाइन शॉपिंग का शौक है? तो आपके लिए एक ऐसा ऑफर है, जिसको आप चाहकर भी नज़रअंदाज़ नहीं कर पाएंगे. जी हां, ऑनलाइन शॉपिंग वालों के लिए फ्लिपकार्ट एक धमाकेदार सेल लेकर आया है. तो आइये जानते हैं फ्लिपकार्ट सेल 2022 की अधिक जानकारी.
फ्लिपकार्ट मार्च सेल 2022 (Flipkart March Sale 2022)
-
फ्लिपकार्ट ने अपनी बिग सेविंग डेज सेल का आयोजन किया है.
-
यह सेल 12 मार्च से शुरू होकर 16 मार्च तक चलेगी.
-
आप कुल छूट के साथ पैसे बचाकर ढेर सारे उत्पाद खरीद सकते हैं.
-
इस बीच आप अपने पसंदीदा स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप टीवी तक कई उत्पादों पर छूट पा सकते हैं.
-
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल के दौरान हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन डील्स को चुना है.
-
कंपनी ने सेल पेज को लाइव कर दिया है.
खास बात यह है कि फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स यूजर्स (Flipkart Plus Members Users) के लिए अर्ली एक्सेस प्रोग्राम 24 घंटे पहले से शुरू हो जाएगा. इस सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट ने SBI के साथ पार्टनरशिप की है. शॉपिंग के बाद एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को अलग से 10 फीसदी तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.
इन सामानों पर मिलेगी छूट (Discount on these items)
-
Apple, Realme, Poco और Samsung फोन जैसी कंपनियों पर 80 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी.
-
इसके अलावा स्मार्टवॉच फिटनेस बैंड जैसे स्मार्ट वियरेबल प्रोडक्ट्स पर 60 फीसदी तक की छूट मिलेगी.
-
Realme, Redmi, Honor, Pebble, Samsung, आदि की स्मार्टवॉच बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी.
-
लैपटॉप को 40 प्रतिशत की छूट के साथ खरीदा जा सकता है.
स्मार्टफोन पर डील (Deals on Smartphones)
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ 2022 में मोबाइल, टैबलेट, कैमरा, लैपटॉप, टीवी, फैशन डील सहित इलेक्ट्रॉनिक आइटम, और घरेलू और रसोई उत्पादों सहित हर चीज पर भारी छूट की पेशकश की जाएगी. मोबाइल फोन की बात करें तो उन्हें 40% तक की छूट दी जाएगी.
299 में मिलेगा मोबाइल केयर (Mobile care will be available in 299)
मोबाइल फोन खरीदने पर यूजर्स को इस सेल के दौरान नो कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI), बेस्ट एक्सचेंज डील्स (Best Exchange Deals), फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड (Flipkart Smart Upgrade), कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन (Complete Mobile Protection) समेत कई चीजों की सुविधा मिलेगी.
फ्लिपकार्ट की इस अपकमिंग सेल (Upcoming Sale) के दौरान यूजर्स को सिर्फ 299 रुपये में मोबाइल स्क्रीन केयर प्लान की पूरी सुविधा भी मिलेगी.
Share your comments