1. Home
  2. ख़बरें

NABARD में सहायक प्रबंधक पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट जिसे नाबार्ड के नाम से भी जाना जाता है, ने सहायक प्रबंधकों (ग्रेड ए) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. बैंक के अनुसार, राजभाषा सेवा, ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा, कानूनी सेवा और प्रोटोकॉल और सुरक्षा सेवा जैसे विभिन्न विभागों में इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 154 रिक्त पद भरे जाएंगे. NABARD सहायक प्रबंधक पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी 10 जनवरी 2020 से शुरू होगी. इसकी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले आवेदक 31 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

मनीशा शर्मा

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट जिसे नाबार्ड के नाम से भी जाना जाता है, ने सहायक प्रबंधकों (ग्रेड ए) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. बैंक के अनुसार, राजभाषा सेवा, ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा, कानूनी सेवा और प्रोटोकॉल और सुरक्षा सेवा जैसे विभिन्न विभागों में इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 154 रिक्त पद भरे जाएंगे.

NABARD  सहायक प्रबंधक पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी 10 जनवरी 2020 से शुरू होगी. इसकी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले आवेदक 31 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन कैसे करें (How to apply)

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.nabard.org/ पर जाएं.

  • उसके बाद कैरियर नोटिस सेक्शन पर क्लिक करें फिर ‘Direct Recruitment of Officers in Grade A’ लिंक पर क्लिक करें.

  • फिर उसमें आवश्यक विवरण भरकर पंजीकरण करें.

  • फिर हस्ताक्षर और फोटोग्राफ़ की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें.

  • उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • फिर आवेदन जमा करें

परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

NABARD Grade A परीक्षा 3 चरणों में आयोजित की जाएगी, प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) ऑब्जेक्टिव टाइप की परीक्षा होगी जबकि मेन्स (Mains) वर्णनात्मक परीक्षा (Descriptive Exam ) होगी. प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के बाद ही उम्मीदवार को मुख्य (Mains Exam) देने की अनुमति दी जाएगी.

English Summary: Online application for the post of Assistant Manager in NABARD starts today apply now Published on: 10 January 2020, 02:48 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News