1. Home
  2. ख़बरें

प्याज पर चला आयकर विभाग का डंडा तो तपाक से कम हो गये दाम

सब्जियों के दाम इस समय सातवें आसमान पर हैं. प्याज के महंगे दामों ने तो मानो रसोई में आग ही लगा रखी है. दिल्ली समेत एनसीआर में पिछले हफ्ते 100 रुपये किलो बिककर प्याज ने हाहाकार मचा दिया. प्याज की सेंचुरी लगते ही हर किसी ने कीमतों को लेकर अपने तर्क देने शुरू कर दिये. किसी ने बरसाती नुकसान को कारण बताया तो किसी के पास खराब मौसम को लेकर अपने विचार थे.

सिप्पू कुमार
onion

सब्जियों के दाम इस समय सातवें आसमान पर हैं. प्याज के महंगे दामों ने तो मानो रसोई में आग ही लगा रखी है. दिल्ली समेत एनसीआर में पिछले हफ्ते 100 रुपये किलो बिककर प्याज ने हाहाकार मचा दिया. प्याज की सेंचुरी लगते ही हर किसी ने कीमतों को लेकर अपने तर्क देने शुरू कर दिये. किसी ने बरसाती नुकसान को कारण बताया तो किसी के पास खराब मौसम को लेकर अपने विचार थे.

प्याज की आग सरकरी महकमे तक भी पहुंची और अब, जब आनन-फानन में आयकर विभाग का डंडा चला तो कीमते तपाक से कम हो गई. खबरों के मुताबिक आयकर विभाग ने देशव्यापी स्तर पर कारोबारियों के गोदामों और दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. जिसके बाद मंडियों में भाव 10 से 20 रूपये प्रति किलो कम हो गये.

बड़े स्तर पर चल रहा है प्याज की जमाखोरी का खेलः

बता दें कि सितम्बर-अक्टूबर माह में महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश में भारी बरसात हुई थी. जिस कारण वर्तमान में प्याज के दाम आसमान छू गये. दिन-प्रतिदिन बढ़ते हुए प्याज के दाम उछलकर 100 रूपये किलो तक हो गये. इस बीच ऐसी खबरें भी सुनने में आयी कि भाव बढ़ने के बाद भी किसानों को विशेष लाभ नहीं हो रहा. लेकिन बड़े स्तर पर व्यापारी जमाखोरी कर मोटा पैसा कमा रहे है.

Income Tax Department

जमाखोरों पर कसा आयकर विभाग ने शिकंजाः

प्याज की जमाखोरी की लगातार खबरें मिलने पर आयकर विभाग हरकत में आया और देशव्यापरी स्तर पर छापेमारी शुरू की. इस छापेमारी में बड़े स्तर पर ऐसे व्यापारी एवं कारोबारी आयकर के हत्थे चढ़े जिन्होनें अवैध तौर पर प्याज का भंडारण कर रखा था.

दोषियों पर होगी का कार्रवाईः

प्याज की जमाखोरी पर आयकर विभाग ने मीडिया को बताया कि इस मामले को लेकर हम गंभीर हैं. जमाखोरी करने वालों पर हमारी नजर है और दाषियों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

English Summary: onion price decrease due to income tax raid on onion businessman Published on: 13 November 2019, 11:28 AM IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News