Onion Smuggling: आए दिन आपने सोना-चांदी की तस्करी की खबरें जरूर सुनी होंगी. लेकिन, तस्करी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देख कस्टम अधिकारियों के भी होश उड़ गए. टमाटर के नाम पर सरकार को धोखा देने के लिए रचे जा रहे एक बड़े खेल का पर्दाफाश हुआ है. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने प्याज की बड़ी खेप पकड़ी है. अब आप सोच रहे होंगे की अगर प्याज की खेप पकड़ी गई है, तो टमाटर के नाम पर कैसे सरकार को धोखा दिया जा रहा था. दरअसल, प्याज की जो खेप पड़की गई है, उसे टमाटर बताकर विदेश एक्सपोर्ट किया जा रहा था. जबकि, भारत सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट पर बैन लगा रखा है.
इंटेलिजेंस को मिली थी सूचना
ये मामला महाराष्ट्र से सामने आया है. जहां, कस्टम अधिकारी उस समय हैरान रह गए है, जब उन्हें पता चला की टमाटर के नाम पर प्याज की एक बड़ी खेप को विदेश भेजा रहा है. मामले का खुलासा तब हुआ जब कस्टम अधिकारियों को इंटेलिजेंस से जानकारी मिली कि कुछ लोग बड़ी मात्रा में गलत तरीके से नासिक से प्याज का निर्यात कर रहे हैं. सूचना मिलते ही नागपुर कस्टम विभाग की टीम ने नासिक और मुंबई में छापेमारी की.
टमाटर के डिब्बों में पैक किए गए थे प्याज
छापेमारी के दौरान टीम ने पाया की व्यापारियों ने टमाटर के डिब्बों में प्याज पैक कर रखा था. जिसे यूएई में भेजा जा रहा था. टीम ने नासिक में व्यापारियों के यहां छापेमारी की. जबकि, प्याज के कंटेनर को मुबंई से जब्स किया. कंटेनर में आगे की तरफ टमाटर के डिब्बे रखे गए थे. जबकि, पिछे की तरफ जो डिब्बे थे, उनमें टमाटर नहीं, प्याज पैक किया गया था. ये सभी बॉक्स 20 किलो के साइज के थे. फिलहाल, कस्टम अधिकारियों ने कंटेनर जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट पर लगा रखा है बैन
बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले साल प्याज की बढ़ती कीमतों को कंट्रोल करने के लिए प्याज के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया था. जो अभी भी जारी है. प्याज के एक्सपोर्ट पर ये बैन 31 मार्च तक जारी रहेगा. इस बीच ऐसे मामले का खुलासा होना ये बताता है की कैसे कुछ व्यापारी सरकार की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे हैं और प्याज की कालाबाजारी करने का नए-नए तरीके अपना रहे हैं.
Share your comments