आज शनिवार को अक्टूबर महीने की पहली तारीख है. ऐसे में किसानों के लिए ये महीना क्या खास लेकर आया है. इस लेख में इस बात पर ही गौर करेंगे. जी हां, क्योंकि ये महीना किसानों के लिए बेहद ही खास गुजरने वाला है. इस महीने में किसानों को कई सारे तोहफे और फायदे मिल सकते हैं. ऐसे में चलिए इस बारे में पूरी जानकारी जानते हैं-
अक्टूबर में मिलेंगे पीएम किसान की 12वीं किस्त के पैसे
पीएम किसान की 12वीं किस्त के पैसे का इंतजार महीनों से किसान कर रहे हैं. ऐसे में कयास लगाये जा रहे है कि इस महीने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में दे दिए जायेंगे.
जैसा की पता है कि 2 अक्टूबर की तारीख पूरे देशवासियों के लिए बेहद ही खास है, क्योंकि इस दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इसी शुभ दिन पर पीएम किसान की 12 वीं किस्त के पैसे किसानों को मिल सकते हैं.
दरअसल, खरीफ सीजन अब खत्म हो गया है और रबी सीजन की फसलों की खेती करने की तैयारी में किसान अभी से ही जुट गए हैं. ऐसे में किसानों को अतिरिक्त पैसों की जरूरत पड़ेगी. इसलिए किसान भाई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त के पैसों का सहारा लें सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अक्टूबर में बुवाई: लहसुन की खेती करने का तरीका और उन्नत किस्में
किसानों को इस महीने मिलेंगे ये बड़े फायदे!
इस महीने कई राज्यों में किसानों को फसल में हुए नुकसान को लेकर मुआवजा भी मिल सकता है. इसके लिए कई राज्यों में फसल नुकसान की भरपाई के लिए आवेदन भी आमंत्रित किए गए हैं. ये किसानों के लिए त्योहारी सीजन में किसी तोहफे से कम नहीं है.
इसके साथ ही किसानों को रबी सीजन की फसलों की खेती करने के लिए सब्सिडी योजनाओं का लाभ भी मिल सकता है. अलग-अलग राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर किसानों की सहायता करती रहती है. इसी कड़ी में कई राज्यों में किसानों को रबी फसलों की उन्नत किस्त के बीज भी मुहैया कराये जा रहे है.
Share your comments