राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड (National Seed Corporation Limited) जिसे NSCL के नाम से भी जाना जाता हैं ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है जिसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन (Official Notification) कब का जारी हो गया है. लेकिन अब इस भर्ती के तहत आवेदन की समय अवधि को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया गया है. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 31 अगस्त, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 19 अगस्त, 2020 तय की गई थी.
जो उम्मीदवार किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके. वह NSCL की ऑफिशियल वेबसाइट, indiaseeds.com पर या सीधे अप्लीकेशन पोर्टल, applyonline.co.in/nsc पर विजिट करके. अपना आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं.
पदों का पूरा विवरण :
पदों का नाम (Name of Posts):
● सहायक (कानूनी) ग्रेड I - 3 पद
● प्रबंधन प्रशिक्षु उत्पादन) - 16 पद
● प्रबंधन प्रशिक्षु बागवानी) - 1 पद
● मैनेजमेंट ट्रेनी मार्केटिंग - 7 पद
● प्रबंधन प्रशिक्षु एग्री। इंजी। - 4 पद
● सीनियर ट्रेनी (कृषि) - 29 पद
● सीनियर ट्रेनी (कृषि) - प्लांट प्रोटेक्शन (पीपी) - 3 पद
ये खबर भी पढ़े:ICAR Recruitment 2020: भारतीय कृषि संस्थान में निकली इन पदों पर सरकारी भर्तियां, जल्द करें इस लिंक से आवेदन
● सीनियर ट्रेनी (बागवानी) - 1 पद
● डिप्लोमा ट्रेनी (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) - 4 पद
● डिप्लोमा ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) - 3 पद प्रशिक्षु (कृषि) 18 पद
● ट्रेनी तकनीशियन - 27 पद
परीक्षा का पैटर्न (Pattern of Exam)
उम्मीदवारों को एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) को साफ़ करना होगा
इन पदों पर आवेदन कैसे करें (How to apply for these posts):
● सबसे पहले राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड (National Seed Corporation Limited) की आधिकारिक वेबसाइट - https://www.indiaseeds.com पर जाएं
● फिर कैरियर सेक्शन (Carrier Section) पर क्लिक करें
● वहां आपको आधिकारिक अधिसूचना (Official Notification) दिखाई देगी और साथ ही ऑनलाइन लिंक भी लागू होगा.
● फिर पदों सम्बंधित पूरी जानकारी पढ़े और अपनी योग्यता के हिसाब से चुने.
● उसके बाद आवेदन पत्र भरें और इसे जमा करें
ये खबर भी पढ़े: UPPCL Recruitment 2020: बिजली विभाग में निकली ग्रेजुएट के लिए सरकारी भर्ती, ऐसे करें चेक
Share your comments