1. Home
  2. ख़बरें

Mango On EMI: किश्तों में अल्फांसो आम ख़रीदने के लिए आपके पास ये होना ज़रूरी

पुणे के एक कारोबारी को आम को ईएमआई पर बेचने का एक अनोखा विचार आया है, जिससे अब इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की तरह आम भी किश्तों पर मिलेगा.

मोहम्मद समीर
यह बाज़ार में 800 से लेकर 1300 रुपये दर्जन के हिसाब से बिक रहा है.
यह बाज़ार में 800 से लेकर 1300 रुपये दर्जन के हिसाब से बिक रहा है.

अल्फांसो (Alphonso Mango) या हापुस आम अपने स्वाद के लिए दुनियाभर में मशहूर है. महाराष्ट्र के रत्नागिरी और देवगढ़ में इसकी पैदावार होती है. इसकी उपज बेहद कम होती है. जिस वजह से दाम काफ़ी ज़्यादा होता है और अक्सर आम लोग इसके ज़ायके का लुत्फ़ नहीं उठा पाते हैं. अभी यह बाज़ार में 800 से लेकर 1300 रुपये दर्जन के हिसाब से बिक रहा है.

इसी के मद्देनज़र पुणे के एक बिज़नेसमैन ने अल्फांसों तक लोगों की पहुंच बढ़ाने के लिए एक नायाब तरीक़ा निकाला है. अब जिसका मन चाहे वो आमों के राजा अल्फांसो को ख़रीद कर किश्तों में इसकी क़ीमत अदा कर सकता है. जी हांअब एसी, कूलर, बाइक और कार की तरह ये आम भी ईएमआई (EMI) पर मिल सकता है. आम के लिए किश्तों का आईडिया सोचने वाले कारोबारी गौरव सनस ने पीटीआई (भाषा) से बातचीत में कहा, बिक्री शुरू होते ही अल्फांसो के दाम बहुत ऊपर जा चुके हैं. ऐसे हालात में अगर अल्फांसो को भी ईएमआई पर दिया जाए तो हर कोई इसका स्वाद ले सकता है.फ़र्म गुरुकृपा ट्रेडर्स एंड फ़्रूट प्रोडक्ट्स के गौरव सनस दावा करते हैं कि देश में आम को किश्तों पर बेचने वाला सबसे पहला प्रतिष्ठान उनका है.

किश्तों पर ऐसे ख़रीदें अल्फांसो

इस ईएमआई वाले आम के अब तक 4 ग्राहक मिल चुके हैं. यानि किश्तों पर अल्फांसो की बिक्री का सिलसिला शुरू हो चुका है. अगर आप भी इस अनोखी स्कीम का फ़ायदा लेना चाहते हैं तो इसके लिए ज़रूरी है कि आपके पास क्रेडिट कार्ड (Credit Card) हो. अल्फांसो आम 3, 6, या 12 महीनें की ईएमआई पर उपलब्ध है. लेकिन शर्त ये है कि अल्फांसो या हापुस आम को इस तरह ख़रीदने के लिए दुकान से कम-से-कम 5000 रुपये की ख़रीदारी करनी होगी.

ये भी पढ़ेंः शाही लीची के बाद अब अल्फांसो आम को भेजा जाएगा अमेरिका, किसानों की होगी इनकम डबल!

तो अगर आपको भी 1300 रुपये दर्जन तक के हिसाब से मिलने वाले अल्फांसो आम को खाने की चाहत है तो इस ख़ास स्कीम के ज़रिये इस स्वाद चख सकते हैं.

English Summary: now you can buy alphonso mango on emi, read the article for details Published on: 09 April 2023, 11:14 AM IST

Like this article?

Hey! I am मोहम्मद समीर . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News