1. Home
  2. ख़बरें

पुलिस अब आपकी शादी में बजाएगी बैंड, इतने में करें बुक

चाहे सरकारी मुलाज़िम हो या आम आदमी अपने किसी भी घरेलू फ़ंक्शन के लिए पुलिस बैंड बुक कर उसका लुत्फ़ उठा सकते हैं.

मोहम्मद समीर
शादी आपकी बैंड पुलिस का
शादी आपकी बैंड पुलिस का

अभी तक आपने ने पुलिस बैंड को सरकारी कार्यक्रमों, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्रता दिवस पर ही बैंड बजाते हुए देखा होगा. लेकिन अब पुलिस आपकी शादियों में भी बैंड बाजा बजाएगी. जी हां आप बिलकुल सही पढ़ रहे हैं.

सिर्फ़ शादी ही नहीं दूसरे फ़ंक्शन में भी पुलिस बैंड को आप बुक कर सकते हैं. इसके लिए रेट निर्धारित किए गए हैं. एबीपी न्यूज़ के मुताबिक़ पंजाब की मुक्तसर पुलिस ने बक़ायदा सर्कुलर जारी कर शहर के लोगों को इसकी जानकारी दी है कि अब कोई भी पुलिस का बैंड बुक कर सकता है. सर्कुलर के अनुसार कोई भी कोई भी व्यक्ति चाहे वो सरकारी मुलाज़िम हो या आम आदमी अपने किसी भी घरेलू समारोह के लिए पुलिस का बैंड बुक कर सकता है.

पुलिस बैंड रेट

पुलिस बैंड की बुकिंग के लिए अलग-अलग रेट निर्धारित किए गए हैं. रेट हर घंटे के हिसाब से रखे गए हैं. अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं और पुलिस बैंड बुक करना चाह रहे हैं तो आपको एक घंटे के लिए 5000 रुपये चुकाने होंगे. सरकारी कर्मी को हर अतिरिक्त घंटे के लिए 2500 रुपये देने होंगे. निजी कर्मचारी या आम व्यक्ति को एक घंटे के लिए 7000 रुपये देने होंगे. ऐसे लोगों को हर अतिरिक्त घंटे के लिए 3500 रुपये देने होंगे. पुलिस लाइन से समारोह स्थल तक जाने के लिए गाड़ी ख़र्च 80 रु. प्रति किलोमीटर चार्ज किया जाएगा. अगर आप भी अपने घर के फ़ंक्शन के लिए पुलिस का बैंड बुक करना चाह रहे हैं तो पुलिस कंट्रोल रूम या पुलिस लाइन में सम्पर्क करें. इसके अलावा मोबाइल नम्बर 8054942100 पर सम्पर्क कर के भी आप बैंड बुक कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः टिड्डियों को बैंड-बाजे से भगाया जा रहा

तो फिर देर किस बात की? आप भी अपने घर के किसी भी समारोह के लिए पुलिस बैंड को बुक करिए और बढ़ाइए अपने फ़क्शन की शोभा.

 

English Summary: now police band will perform in marriage ceremony Published on: 13 March 2023, 05:34 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहम्मद समीर . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News