हमेशा से शेयर मार्केट में निवेश करना एक अच्छा और सुरक्षित विकल्प माना गया है. यदि आप सोना खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए एक ऐसी स्कीम की जानकारी लेकर आए हैं, जिसके तहत आप कम पैसों की दर से सोना खरीद सकते हैं.
दरअसल, हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं, उसका नाम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 (Sovereign Gold Bond Scheme) है. इसके तहत आप सोना सस्ते में खरीद सकते हैं. एसजीबी स्कीम 29 नवंबर से पांच दिनों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खोली जा रही है. इसके तहत सोने का इश्यू प्राइस 4,791 रुपये प्रति ग्राम सोने पर तय किया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जानकरी मिली है कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 - सीरीज 8 सब्सक्रिप्शन के लिए 29 नवंबर से 03 दिसंबर, 2021 तक खुली रहेगी.
भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) के ऑनलाइन आवेदन और पेमेंट करने वाले निवेशकों को नॉमिनल वैल्यू पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का भी फैसला किया है. इसका भुगतान डिजिटल मोड के माध्यम से किया जाता है. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन और डिजिटल मोड से पेमेंट करने वाले निवेशकों के लिए एसजीबी इश्यू प्राइस 4,741 रुपए प्रति ग्राम सोना तय किया गया है. वहीं, एसजीबी के सातवें सीरीज का इश्यू प्राइस 4,761 रुपये प्रति ग्राम सोना था.
इस खबर को भी पढें - सोने की कीमत में आई जबरदस्त गिरावट, चांदी भी हुई बेहाल, फटाफट जानें ताजा दाम
जानकारी के लिए बता दें कि सरकार रतीय रिजर्व बैंक गोल्ड बॉन्ड जारी करती है. जारी बॉन्ड को बैंको, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के माध्यम से बेचे जाएंगे. एसजीबी स्कीम नवंबर 2015 में शुरू की गई, जिसका उद्देश्य फिजिकल गोल्ड की मांग को कम करना था.
Share your comments