आज परिवहन के सबसे किफायती साधनों में से एक स्कूटर (Scooter) है. वहीं आज के समय में प्रदुषण (Pollution) ज्यादा होने की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत आती है और यह सेहत के लिए भी नुकसानदायक है. ऐसे में भारत में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों (Electronic Vehicle) पर जोर दिया जा रहा है. और इसी के चलते लोवाटो ने सीएनजी से चलने वाला होंडा एक्टिवा स्कूटर (Honda ActivaLovato CNG) लॉन्च किया है.
Honda Activa Lovato CNG क्या है? (What is Honda ActivaLovato CNG?)
लोवाटो के होंडा एक्टिवा में 2 सीएनजी सिलेंडर (2 CNG Cylinders) हैं जो स्कूटर के सामने के पैनल के पीछे काले प्लास्टिक के बाड़े के भीतर लगे हुए होते हैं. जबकि गैस के लिए पूरक प्लंबिंग फर्शबोर्ड के नीचे चलता है. CNG Lovato स्कूटर को भी और स्कूटर जैसे ही स्टार्टर से चालू करके हिट करना होता है. हालांकि, गैस पावर के मामले में क्विक ओवरटेक के लिए थोड़ी अधिक प्लानिंग करनी पड़ती है.
Honda Activa Lovato CNG की विशेषताएं (Features of Honda ActivaLovato CNG)
-
इसकी कीमत 15,000 रुपये है और विक्रेता के अनुसार इस किट के लिए आप जो कीमत चुकाते हैं वह एक साल के भीतर वसूल किया जा सकता है.
-
यह सिर्फ बीएस4 मॉडल के लिए है.
-
होंडा एक्टिवा सीएनजी पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चल सकती है.
-
सीट के नीचे सीएनजी किट लगी है जिसमें आगे की तरफ सिलिंडर हैं और एक स्विच है जो आपको पेट्रोल से सीएनजी में बदलने की अनुमति देता है.
-
आपको ईंधन टैंक में कुछ मात्रा में पेट्रोल रखना होगा जो स्कूटर को सीएनजी पर स्विच करने से पहले शुरू करने के लिए आवश्यक होगा.
-
सीएनजी सिलेंडर की क्षमता 2 से 1.4 लीटर है.
-
यह आपको लगभग 100 से 130 किमी की सीमा प्रदान करता है.
यह भी पढ़ें: CNG से चलने वाली ये कारें देती हैं ज्यादा माइलेज, जानिए कीमत और फीचर
क्यों है यह बेस्ट (Why is this the best)
शहर जैसे वातावरण में इस स्कूटर को काफी सराहा जा रहा है. आपको बता दें कि सिटी एरिया में लोग रोजमार्रा में 50 से 80 किलोमीटर तक का ही सफर करते है. ऐसे में Lovato CNG Scooter उन सभी के लिए बहुत ही लाभदायक है क्योंकि इससे आपका समय के साथ पैसा भी बचेगा. साथ ही जिन लोगों को रोजमर्रे में आसपास जाना रहता है वो भी इस स्कूटर का लाभ ले सकते हैं.
Lovato CNG की समस्या (Lovato CNG Problems)
यहां सबसे बड़ी समस्या यह है कि FI सिस्टम वाले स्कूटरों के लिए CNG किट उपलब्ध नहीं हैं. यानी BS6 युग में जो कुछ भी आया है उसमें अभी CNG किट नहीं हो सकती है. इसलिए यदि आप इससे अधिक दूरी की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको पेट्रोल विकल्प पर विचार करना होगा जब तक कि आप सीएनजी ईंधन भरने वाले स्टेशन के पास न हों.
Share your comments