अगर आप केवल 10वीं पास हैं तो रेलवे विभाग में नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है. उत्तर पूर्व रेलवे (एनईआर) ने अपरेंटिस पद पर कई वैकेंसी निकाली हैं. इसको लेकर रेलवे भर्ती सेल गोरखपुर की तरफ से अधिसूचना भी जारी की गई है. रेलवे में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट सभी डिटेल्स देखकर अपरेंटिस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. तो आइये जानें इस जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले युवाओं को किन-किन बातों का रखना होगा ध्यान.
इतने पद पर भर्ती
एनईआर ने अपरेंटिस पद पर कुल 1104 भर्तियां निकाली हैं. इस पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास करने का सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही उनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई/एनसीवीटी प्रमाणपत्र होना भी अनिवार्य है. इसके अलावा, इस पद के लिए उम्र की सीमा 15-24 वर्ष रखी गई है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह वैकेंसी केवल वाराणसी, गोरखपुर और लखनऊ लोकेशन के लिए है. उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट, एग्जाम व अन्य प्रक्रियाओं के बाद होगा.
यह भी पढ़ें- Bank Jobs: बैंक क्लर्क के लिए निकली है बंपर भर्ती, 21 जुलाई से पहले कर लें आवेदन
फॉर्म भरने की आखिरी डेट
सामान्य/ओबीसी/ईडब्लूएस कैटगरी के कैंडिडेट को आवेदन की फीस 100 रुपये देनी है. वहीं, एससी/एसटी व महिला कैंडिडेट को आवेदन की फीस भरने की आवश्यकता नहीं है. आवेदन की प्रक्रिया 3 जुलाई, 2023 से शुरू हो चुकी है. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 2 अगस्त है.
कैंडिडेट ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे भी आवेदन कर सकते हैं. वहीं, इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
Share your comments