1. Home
  2. ख़बरें

Bank Jobs: बैंक क्लर्क के लिए निकली है बंपर भर्ती, 21 जुलाई से पहले कर लें आवेदन

बैंक में क्लर्क बनने का यह सुनहरा मौका है. अधिसूचना देखकर इच्छुक उम्मीदवार तुरंत जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.

मुकुल कुमार
बैंक क्लर्क के लिए बंपर भर्ती
बैंक क्लर्क के लिए बंपर भर्ती

अगर बैंक में नौकरी करने का ख्वाब देख रहे हैं तो आपका यह सपना इस वक्त साकार हो सकता है. देशभर में बैंक क्लर्क पद पर कई जगहें खाली हैं. जिसे भरने के लिए बंपर भर्ती निकाली गई है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने बैंकों में क्लर्कों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार सभी डिटेल्स देखकर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. तो आइए जानें आवेदन करने से पहले किन-किन महत्वपूर्ण बातों का रखना है ध्यान.

देशभर में वैकेंसी

आईबीपीएस ने क्लर्क के लिए कुल 4045 भर्तियां निकाली हैं. इनमें से आंध्र प्रदेश के लिए 77, अरुणाचल प्रदेश के लिए 6, बिहार के लिए 210, उत्तर प्रदेश के लिए 674, झारखंड के लिए 52, असम के लिए 77, चंडीगढ़ के लिए 6, छतीसगढ़ के लिए 84, दादर नगर/दमन दीव के लिए 8, दिल्ली एनसीटी के लिए 234, गोवा के लिए 36, गुजरात के लिए 239, हरियाणा के लिए 174, हिमाचल प्रदेश के लिए 81, जम्मू एवं कश्मीर के लिए 14, कर्नाटक के लिए 88, केरल के लिए 52, मध्य प्रदेश के लिए 393, महाराष्ट्र के लिए 527, मणिपुर के लिए 10, मेघालय के लिए 01, मिजोरम के लिए 01 सीटें निर्धारित की गई हैं.

स्नातक की डिग्री अनिवार्य

वहीं, नगालैंड के लिए 03, ओडिशा के लिए 57, पंजाब के लिए 321, राजस्थान के लिए 169, तमिलनाडु के लिए 142, तेलंगाना के लिए 27, त्रिपुरा के लिए 15, उत्तराखंड के लिए 26 और पश्चिम बंगाल के लिए 241 सीटों पर भर्ती निकाली गई है. इस पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें- एसएससी सीजीएल में निकली 7500 भर्तियां, जाने कैसे करें आवेदन

कैंडिडेट का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा. जनरल/ईडब्लूएस/ओबीसी कैंडिडेट के लिए आवेदन की फीस 850 रुपये है. वहीं, एससी/एसटी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन की फीस 175 रुपये रखी गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू है. आवेदन की आखिरी तारीख 21 जुलाई है. इससे संबंधित अन्य जानकारी हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.

English Summary: IBPS Clerks 13th Recruitment 2023 Apply Online Clerk XIII Exam Published on: 05 July 2023, 02:38 PM IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News