1. Home
  2. ख़बरें

Padma Awards 2025: पद्म पुरस्‍कारों के लिए नामांकन 15 सितंबर तक खुले, ऐसे करें अप्लाई

Padma Awards-2025: पद्म अवार्ड 2025 के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 सिंतबर, 2024 तक ही है. इस दौरान कला, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा, विज्ञान एवं इंजीनियरी, लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार एवं उद्योग आदि जैसे सभी क्षेत्रों/विषयों में योगदान देने वाले व्यक्ति ऑनलाइन तरीके से अपना नामांकन कर सकते हैं. यहां जानें पूरी डिटेल...

लोकेश निरवाल
पद्म भूषण , सांकेतिक तस्वीर
पद्म भूषण , सांकेतिक तस्वीर

Republic Day, 2025: गणतंत्र दिवस, 2025 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कार-2025/ Padma Awards-2025 के लिए नामांकन/सिफारिश 01 मई, 2024 से शुरू हो गई हैं. बता दें कि पद्म पुरस्‍कारों के नामांकन की अंतिम तारीख 15 सितंबर, 2024 तक है. इस दौरान पद्म पुरस्‍कारों के लिए नामांकन/सिफारिश केवल राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार पोर्टल https://awards.gov.in पर ही ऑनलाइन तरीके से प्राप्‍त की जाएंगी.

ऐसे में आइए आज के इस लेख में जानते हैं कि पद्म पुरस्कार/ Padma Awards क्या है और इस अवॉर्ड को किस लिए दिया जाता है.

पद्म पुरस्कार क्या है/ What is Padma Award?

पद्म पुरस्‍कार, अर्थात पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री/Padma Shri देश के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मानों में शामिल हैं. वर्ष 1954 में स्‍थापित, इन पुरस्‍कारों की घोषणा प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है. इन पुरस्‍कारों के अंतर्गत ‘उत्‍कृष्‍ट कार्य’ के लिए सम्‍मानित किया जाता है. पद्म पुरस्‍कार कला, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा, विज्ञान एवं इंजीनियरी, लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार एवं उद्योग आदि जैसे सभी क्षेत्रों/विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवा के लिए प्रदान किए जाते हैं. ध्यान रहे कि जाति, व्यवसाय, पद या लिंग के भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं.

नामांकन के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

नामांकन/सिफारिशों में पोर्टल पर उपलब्ध प्रारूप में निर्दिष्ट सभी प्रासंगिक विवरण शामिल होने चाहिए, जिसमें वर्णनात्मक रूप में एक उद्धरण (citation) (अधिकतम 800 शब्द) शामिल होने चाहिए, जिसमें अनुशंसित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्र/अनुशासन में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवा का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया हो.

सरकार पद्म पुरस्कारों को “पीपल्स पद्म” बनाने के लिए कटिबद्ध है. अत: नागरिक स्वयं को भी पद्म पुरस्कार के लिए नामित कर सकते हैं. महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग व्यक्ति जो समाज के लिए निस्वार्थभाव से सेवा कर रहे हैं, उन लोगों में से ऐसे प्रभावशाली व्यक्तियों की पहचान करने के प्रयास किए जा सकते हैं जिनकी उत्कृष्टता और उपलब्धियां वास्तव में पहचाने जाने योग्य हैं.

पद्म पुरस्कार के लिए ऐसे करें नामांकन

पद्म पुरस्‍कार से संबंधित विस्तृत विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट  पर ‘पुरस्‍कार और पदक’ शीर्षक के अंतर्गत और पद्म पुरस्‍कार पोर्टल  पर उपलब्‍ध हैं. इन पुरस्‍कारों से संबंधित संविधि (statutes) और नियम वेबसाइट https://padmaawards.gov.in/AboutAwards.aspx पर उपलब्‍ध हैं. इसी लिंक के व्यक्ति पद्म पुरस्कार के लिए सरलता से नामांकन कर सकते हैं. 

स्त्रोत: पीआईबी

English Summary: Nominations for Padma Awards 2025 open till 15th September 2024 latest news Published on: 22 July 2024, 03:03 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News