1. Home
  2. ख़बरें

मात्र 19 रुपए की लागत से बनी कागज की बोतल ने मचाई धूम, जानिए इसकी खासियत

नोएडा की समीक्षा गनेरीवाल ने कागज के इस्तेमाल से खास तरह की बोतल का निर्माण किया है, जिसमें रखा गया पानी और जूस पूरी तरह से सुरक्षित होगा. समीक्षा द्वारा बनाई गयी कागज की बोतल की मांग अब कई बड़ी कंपनियों में की जा बढ़ रही है.

स्वाति राव
Bottle
Bottle

प्लास्टिक हमारी सेहत के लिए बहुत हानिकारक मानी जाती है. प्लास्टिक में पाए जाने वाला पॉलीकार्बोनेट एक प्रकार का जहरीला तत्व होता है, जो कैंसर जैसी कई खतरनाक बीमारियों को बढ़ावा देता है, इसलिए हम सभी को प्लास्टिक से बने बर्तनों को इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए.

इसके अलावा प्लास्टिक से वातावरण भी प्रदूषित होता है, क्योंकि यह   वातावरण में बीमारियों को फैलाता है. इस वजह से आजकल सभी जगह प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बैन भी लगाया जा रहा है. प्लास्टिक से बढ़ती बीमारियों को देख सभी जगह कागज और अन्य चीजों से बोतल और बर्तन का निर्माण किया जा रहा है.

इसी बीच आज एक ऐसी खबर आ रही है कि कागज का इस्तेमाल कर एक अनूठा प्रयोग किया है. जिसकी मांग बड़ी-बड़ी कम्पनियाँ भी कर रही हैं. दरअसल, समीक्षा गनेरीवाल, जो नोएडा की रहने वाली हैं, जिन्होंने एक ईको फ्रेंडली बोतल बनाई है, जो 100 प्रतिशत घुलनशील यानि डीकंपोजेबल है. जी हाँ, नोएडा की समीक्षा ने कागज की बोतल बनाई है, जो पर्यावरण के अनुकूल है. तो आइये इस कागज की बनी बोतल की विशेषता बताते हैं.

कागज से बनी बोतल की विशेषता (Characteristic Of Paper Bottle)

  • समीक्षा द्वारा बनाई गयी बोतल पर्यावरण से होने वाले नुकसान से बचाव करती है.

  • कागज के टुकड़ों से बनाई गयी बोतल है, जिसे प्राकृतिक गोंद से जोड़ कर बनाया गया है.

  • बोतल में किसी भी प्रकार का तरल पदार्थ रखने से नुकसान नहीं होता है.

  • इस बोतल का ढक्‍कन भी कागज और मिट्टी में घुल जाने वाले प्राकृतिक तत्‍वों से ही बना है.

इसे पढ़ें - Rural Buisness Idea: कम पूंजी में शुरू होने वाले 10 घरेलू बिजनेस

  • कागज की बनी बोतल को 9 महीने तक इस्‍तेमाल किया जा सकता है और उसके बाद इसे गमले की मिट्टी में ही दबाया जा सकता है, ताकि वो डीकंपोज हो जाए.

  • समीक्षा ने अपने लिए गये इंटरव्यू में यह बताया है कि फिलहाल वे कागज से बनी बोतल का उपयोग शैंपू, कंडीशनर और हैंडवाश आदि पैक करने के लिए कर रही हैं. इसके बाद जल्द ही पानी और जूस भरने के लिए कागज की बोतल तैयार की जाएगी.

बता दें कि समीक्षा द्वारा बनाई गयी कागज की बोतल का अनूठा प्रयोग बड़ी – बड़ी कंपनियों को बहुत ही पसंद आ रहा है. कम्पनियाँ इस कागज की बनी बोतल की मांग भी कर हैं. इस कागज की बोतल की कीमत 19 रुपए हैं, जितनी इसकी लागत है.  जल्द ही इस बोतल की कीमतों को और भी कम करने पर प्रयास किया जाएगा.

English Summary: Noida Review made a special kind of bottle! Increasing demand in big companies Published on: 30 March 2022, 11:40 AM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News