1. Home
  2. ख़बरें

नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, NDA से निकल RJD के साथ मिलाया हाथ

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है, जिससे बिहार की राजनीति में एक बहुत बड़ा मोड़ आ गया है...

निशा थापा
Nitish Kumar Resign
Nitish Kumar Resign

बिहार में इतने दिनों से चल रही राजनीतिक सरगर्मी के बीच आज नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंपा है. इससे पहले महाराष्ट्र से भी ऐसी तस्वीरें सामने आई थी.

नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि  "मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. JDU के सभी सांसद और विधायक इस बात पर सहमत हैं कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए." 

बिहार में जेडीयू ने भाजपा से अपना नाता तोड़ लिया है. जेडीयू की बैठक में इस पर मुहर लगी. बैठक में नीतीश कुमार ने जेडीयू के सांसदों और विधायकों को बताया कि कैसे भाजपा उनके दल को तोड़ने की कोशिश कर रही है. इसीलिए नीतीश कुमार अब ऐसे दल के साथ नाता नहीं रखना चाहते हैं जो उनके दल को तोड़े. बैठक में मौजूद नेताओं ने नीतीश कुमार को निर्णय लेने की स्वतंत्रता दी जिसके बाद उन्होंने भाजपा से नाता तोड़ने की ऐलान किया. 

RJD ने की तरफ से कहा गया है कि नई सरकार की "पहली प्राथमिकता" बेरोजगार युवाओं को नौकरी देना होगी. नौकरियों की कमी, विशेष रूप से, 2020 के विधानसभा चुनावों में यादव द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला प्रमुख चुनावी मुद्दा था.

बता दें कि 243 सदस्यीय विधानसभा में RJD वर्तमान में 79 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. जेडीयू के 45 विधायक हैं, कांग्रेस के 19 और सीपीआई के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा के 17 विधायक हैं.

 

जेडीयू आरजेडी आए साथ

7 साल के भीतर यह दूसरी बार है जब बिहार की राजनीति में कट्टर प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले जेडीयू और आरजेडी ने सरकार ने हाथ मिलाया है. दोनों पार्टियों ने कांग्रेस के साथ मिलकर 2015 का विधानसभा चुनाव लड़ा था और गठबंधन सरकार बनाई थी. हालांकि, 2017 में, कुमार महागठबंधन से बाहर हो गए थे और भाजपा के साथ फिर से जुड़ गए थे. तो वहीं जेडीयू के महागठबंधन में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार को महागठबंधन का नेता बनाया गया.

इसके पहले नालंदा से सांसद कौशलेन्द्र ने भी दावा किया है कि जेडीयू के विधायकों को भाजपा की ओर से तोड़ने के लिए प्रलोभन दिया गया था. विधायकों को भाजपा की ओर से 6-6 करोड़ रुपए का ऑफर देने की बात कही गई. यहां तक कि रविवार को जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने भी कहा था कि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमर को कमजोर करने के लिए चिराग मॉडल अपनाया गया. बाद में आरसीपी के रूप में फिर से चिराग मॉडल 2 लाया जा रहा था. लेकिन समय रहते जेडीयू ने इसे पहचान लिया. उन्होंने कहा था कि हम सब जानते हैं कि चिराग मॉडल किसका था. कहा गया कि उनका इशारा भाजपा की ओर था.

यह भी पढ़ें : Vice President Election: जगदीप धनकड़ बने भारत के 14 वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दी बधाई

दरअसल, 2020 में चिराग मॉडल के कारण जेडीयू ने जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ा वहां लोजपा ने अपने उम्मीदवार उतारे. इससे जेडीयू को बड़ा झटका लगा और उसके सीटों की संख्या घटकर 43 रह गई. यानी जेडीयू का कद छोटा करने की कोशिश 2020 में शुरू हुई. अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का छोटे दलों को खत्म करने की ओर इशारा वाली टिप्पणी से नीतीश कुमार नाराज बताए जाते हैं. कहा जा रहा है कि इन्हीं कारणों से नीतीश कुमार अब भाजपा को सबक सिखाना चाहते हैं. अब वे राजद नेता तेजस्वी यादव को सरकार में प्रमुख जिम्मेदारी देकर खुद सीएम पद पर रहते हुए भाजपा को सबक सिखाएंगे. इसके लिए आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार रणनीति बनाएंगे.

English Summary: Nitish Kumar resigns, joins hands with RJD Tejashwi yadav bihar politics Published on: 09 August 2022, 05:04 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News