1. Home
  2. ख़बरें

NIRF India Rankings 2022: टॉप 10 कॉलेज-यूनिवर्सिटी की रैंकिंग जारी, जानें Jamia-JNU-DU कितने नंबर पर

NIRF India Rankings 2022: भारत के टॉप कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी कर दी गई है. देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शीर्ष संस्थानों की सूची की घोषणा कर दी है.

अनामिका प्रीतम
NIRF India Rankings 2022
NIRF India Rankings 2022

राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (National Institutional Ranking Framework, NIRF)  ने देश के टॉप संस्थानों की सूची जारी कर दी है. इसकी घोषणा खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की है.

NIRF इंडियन रैंकिंग 2022 (#IndiaRankings2022) को 11 अलग-अलग श्रेणियों में घोषित किया जाता है. इसमें ओवरऑल, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, कॉलेज, आर्किटेक्‍चर, कानून, मेडिकल, डेंटल और रिसर्च शामिल है. तो चलिए जानते हैं कि अलग-अलग कैटेगरी में किस संस्थान ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है.

एनआईआरएफ रैंकिंग 2022: टॉप 10 ओवर ऑल कैटेगरी

  1. आईआईटी मद्रास

  2. आईआईएससी बैंगलोर

  3. आईआईटी बैंगलोर

  4. आईआईटी दिल्ली

  5. आईआईटी कानपुर

  6. आईआईटी खड़गपुर

  7. आईआईटी रुड़की

  8. आईआईटी गुवाहाटी

  9. एम्स नई दिल्ली

  10.  जेएनयू

NIRF Rankings 2022: टॉप 10 विश्वविद्यालयों की सूची

1.आईआईएससी बैंगलोर

2.जेएनयू

3.जामिया मिलिया इस्लामिया

4.जादवपुर विश्वविद्यालय

5.अमृता विश्व विद्यापीठम

6.बीएचयू

7.मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी

8.कलकत्ता विश्वविद्यालय

9.वीआईटी

10.हैदराबाद विश्वविद्यालय

ये भी पढ़ें: Top 10 Agriculture University: जानिए देश के 10 सबसे बेहतरीन कृषि विश्वविद्यालय, इनमें पढ़ाई करके बनाएं अपना भविष्य

NIRF RANKING 2022: टॉप 10 कॉलेज

  1. मिरांडा हाउस

  2. हिंदू कॉलेज

  3. प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई

  4. लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली

  5. पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर विमेन, कोयंबटूर

  6. आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली

  7. सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता

  8. रामकृष्ण मिशन, हावड़ा

  9. किरोड़ीमल कॉलेज, नई दिल्ली

  10. लोयोला कॉलेज, चेन्नई

एनआईआरएफ रैंकिंग 2022: टॉप 10 इंजीनियरिंग संस्थान

  1. आईआईटी मद्रास

  2. आईआईटी दिल्ली

  3. आईआईटी बॉम्बे

  4. आईआईटी कानपुर

  5. आईआईटी खड़गपुर

  6. आईआईटी रुड़की

  7. आईआईटी गुवाहाटी

  8. एनआईटी त्रिची

  9. आईआईटी हैदराबाद

  10.  एनआईटी कर्नाटक

NIRF India Rankings 2022 के बाकी कैटेगरी के टॉप संस्थानों के बारे में जानने के लिए आप nirfindia.org पर जाकर चेक कर सकते हैं.

English Summary: NIRF India Rankings 2022: Ranking of Top 10 College-University released, know the top college-university of india Published on: 15 July 2022, 02:14 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News