कुछ ही दिनों पहले भारत सरकार ने 2000 रुपए के नोट को चलन से बाहर कर दिया था. अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने एक और अहम बयान जारी किया है. इस बार नोटिफिकेशन रिजर्व बैंक ने 'स्टार' मार्क वाले नोट को लेकर जारी किया है. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 'स्टार' अंकित नोटों की वैधता को लेकर सभी आशंकाओं को खारिज करते हुए गुरुवार को कहा कि ये नोट किसी भी अन्य वैध नोट की तरह ही हैं.
जानें क्यों बने हैं नोट पर स्टार
आरबीआई ने एक बयान में कहा कि गलत तरीके से छपे नोट के स्थान पर जारी किए जाने वाले नोट पर नंबर पैनल पर एक स्टार का निशान जोड़ा गया है. केंद्रीय बैंक ने यह स्पष्टीकरण कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में नंबर पैनल में स्टार मार्क वाले नोटों की वैधता को लेकर आशंकाएं व्यक्त किए जाने के बाद दिया है. आरबीआई ने आगे यह भी कहा है कि स्टार मार्क वाला बैंक नोट किसी अन्य वैध नोट की तरह ही है. इसके तारे का निशान बस इतना बताता है कि इसे बदले हुए या दोबारा मुद्रित नोट के स्थान पर जारी किया गया है. यह स्टार चिह्न नोट के नंबर और उसके पहले दर्ज किए जाने वाले अक्षरों के बीच लगाया जाता है.
30 सितंबर तक नोट वापस करने का समय
इसके साथ ही आरबीआई गवर्नर ने यह भी कहा कि जिसके पास 2,000 रुपये का नोट है, वह इसे अपने बैंक खाते में जमा कर सकता है या बैंक में इसे किसी अन्य नोट से बदल सकता है. बैंकों को 2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए जरूरी इंतजाम करने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें- गांव के लोग यहां बदल सकते हैं 2000 के नोट, नहीं होगी कोई परेशानी
उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि 30 सितंबर की समय सीमा तक 2,000 रुपये के ज्यादातर नोट वापस आ जाएंगे.' बता दें कि 19 मई को रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट बंद होने की घोषणा की थी.
Share your comments