1. Home
  2. ख़बरें

Urea Price List: खाद और उर्वरकों की नई कीमत हुई जारी, पढ़ें पूरी डिटेल

New Price of Fertilizer : किसानों को खाद और उर्वरक की बढ़ती कीमत से राहत पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने खाद की नई कीमत जारी कर दी है.

लोकेश निरवाल
New prices of fertilizers and manures released
New prices of fertilizers and manures released

किसानों की फसल के लिए सबसे उपयोगी खाद व उर्वरक (manure and fertilizers) होती है. फसल में इसके इस्तेमाल से अच्छी पैदावार मिलती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खाद व उर्वरक की कीमत बाजार में बेहद अधिक होती है. हमारे देश में ऐसे कई छोटे किसान हैं, जो इन्हें समय पर नहीं खरीद पाते हैं.

खाद व उर्वरक की कीमत देश के हर एक राज्य में अलग-अलग पाई जाती है. इसी कड़ी में राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर इन खाद और उर्वरकों की कीमत में उतार-चढ़ाव करती रहती है. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों की भलाई के लिए एक अहम कदम उठाया है. दरअसल, यूपी सरकार ने राज्य में खाद की नई कीमत (New Price of Fertilizer) जारी कर दी हैं, जो किसान भाइयों के लिए बेहद किफायती बताई जा रही हैं.

एक बोरी यूरिया की कीमत

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने बताया कि अब से राज्य में एक बोरी यूरिया की कीमत लगभग 266.50 रुपये तक तय की गई है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी, निजी कृषि केंद्रों में यूरिया और DAP खाद भारी मात्रा में उपलब्ध है. उन्होंने सभी राज्य के किसानों से अपील की है वह खाद की खरीद के दौरान रसीद जरूर प्राप्त करें. राज्य के किसान भाई अपने किसी भी नजदीकी कृषि विभाग केंद्र या फिर सरकारी खाद की दुकान से सुबह 10 से लेकर शाम 5 बजे तक खाद व DAP की खरीद कर सकते हैं.

खाद और उर्वरक की फर्जी बिक्री पर रोक

बीते कुछ समय में राज्य के लगभग हर एक जिले में खाद व उर्वरकों की फर्जी बिक्री चल रही है. जिले के जरूरतमंद किसानों को इसका सही तरह से लाभ नहीं पहुंच पा रहा है. फर्जी बिक्री पर रोक लगाने के लिए सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. बता दें कि सरकार ने जनपद के सभी फुटकर, खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को सचेत कर दिया है कि वह फर्जी उर्वरकों को अपनी आईएफएमएस आईडी न दें और न ही फर्जी तरीके किसानों को उनकी बायोमेट्रिक लगाकर फर्जी बिक्री करने की पहचान करें. समय-समय पर तहसीलों में उर्वरक निरीक्षकों के द्वारा चेकिंग की जाएगी. अगर किसी कारणवश से कोई भी विक्रेता लागत तरीके से खाद व उर्वरकों की बिक्री करते हुए पाया जाता है, तो उसपर 1985 की धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ें: इन राज्यों में किसान रो रहा फूट-फूटकर, बाढ़ से सड़ गई गन्ने की फसल

किसानों की शिकायत दर्ज के लिए नंबर जारी

सरकार ने राज्य के किसानों की खाद और उर्वरक से जुड़ी परेशानी को हल करने के लिए कृषि विभाग ने विकास भवन में एक कंट्रोल रूम भी खोला है और साथ ही टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिए गए हैं.

टोल फ्री नंबर- 9198938099 और 7839882167

English Summary: New prices of fertilizers and manures released Published on: 02 September 2023, 12:41 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News