कृषि कार्यों के लिए आजकल मशीनों का प्रयोग किया जाता है. ऐसे में सीएनएच के ट्रैक्टर बनाने वाले ब्रांड न्यू हॉलैंड ने हाल ही में बेंगलुरु में 7वें ईआईएमए एग्रीमैक एक्सपो 2022(EIMA Agrimach Expo 2022) में सब -30 एचपी कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर लॉन्च किया है, जिसके साथ सीएनएच अब कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर के बाजार में प्रवेश कर चुका है.
न्यू हॉलैंड दुनिया की कृषि मशीनरी की बड़ी कंपनियों में से एक है, ये कई अलग- अलग प्रकार की मशीनें बनाती है, जेसै- ट्रैक्टर, कंबाइन हार्वेस्टर, बेलर, फोरेज हार्वेस्टर, स्व-चालित स्प्रेयर, घास काटने के उपकरण, सीडिंग उपकरण, हॉबी ट्रैक्टर, उपयोगिता वाहन और उपकरण, और अंगूर हार्वेस्टर आदि.
ये भी पढ़ें: एक्सपर्ट से जानें सरसों की खेती, किस्में, बीज उपचार, उर्वरक, सिंचाई, कीट व रोग की संपूर्ण जानकारी
कंपनी का कहना है कि हम इस नए सब -30 एचपी ट्रैक्टर सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए उत्साहित हैं." एक कंपनी के रूप में, हम अपने ग्राहकों को कृषि उपकरण और मशीनीकरण समाधान की पूरी श्रृंखला प्रदान करना चाहते हैं. जिसे ब्लू सीरीज सिम्बा का नाम दिया है, हम इसके साथ अब कई प्रकार की पेशकश कर रहे हैं.
कॉम्पैक्ट सेगमेंट के ट्रैक्टरों की बाजार में लगभग 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है. पिछले साल के आंकड़ों को देखें, तो देश में कुल 9 लाख ट्रैक्टर बेचे गए थे, जिसमें से 90,000 ट्रैक्टर 30 हॉर्सपावर से कम यानी कि कॉम्पैक्ट सेगमेंट के थे.
कंपनी का इस साल ट्रैक्टर बेचने के टारगेट को लेकर कहना है कि डिमांड के आधार पर हम इस साल 500-600 सब -30 एचपी ट्रैक्टर बेचने और अगले साल 2,000-3,000 यूनिट तक बढ़ने की उम्मीद करते हैं. कर्नाटक और महाराष्ट्र में ट्रैक्टर लॉन्च को लेकर केपंनी का कहना है कि यहां का बाजार हमारे लिए उचित है, इसलिए यहां पर पहले लॉन्च किया गया है, लेकिन देश के दूसरे हिस्सों में भी जल्द लॉन्च किया जाएगा.
ये है 30 एचपी कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर की खासियत
न्यू हॉलैंड 30 एचपी कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर को भारत के विकास केंद्र में बनाया गया था. इसका तीन-सिलेंडर 29 एचपी मित्सुबिशी इंजन उच्च शक्ति और ईंधन दक्षता पर केंद्रित है.
Share your comments