1. Home
  2. ख़बरें

World Coconut Day पर कृषि मंत्री ने नारियल विकास बोर्ड के राज्यं केंद्र का किया लोकार्पण

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारत में नारियल की खेती के साथ ही प्रसंस्करण व बाजार बढ़ रहा है, इनके निर्यात की दृष्टि से भी हमारा देश अग्रणी स्थिति में आ गया है.

देवेश शर्मा
नरेंद्र सिंह तोमर ने जूनागढ़ (गुजरात) में नारियल विकास बोर्ड के छठें राज्यन केंद्र का लोकार्पण किया
नरेंद्र सिंह तोमर ने जूनागढ़ (गुजरात) में नारियल विकास बोर्ड के छठें राज्यन केंद्र का लोकार्पण किया

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जूनागढ़ (गुजरात) में नारियल विकास बोर्ड के छठें राज्‍य केंद्र का लोकार्पण किया. इसके साथ में 24वें विश्‍व नारियल दिवस समारोह का उद्घाटन भी किया. यहां  नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारत में नारियल की खेती के साथ ही प्रसंस्करण व बाजार बढ़ रहा है, इनके निर्यात की दृष्टि से भी हमारा देश अग्रणी स्थिति में आ गया है.

बोर्ड के माध्यम से नारियल की खेती करने वाले किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है और उनकी आमदनी में बढ़ोत्तरी के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था में भी इनका योगदान हो रहा है.

ये भी पढ़ें: एक्सपर्ट से जानें सरसों की खेती, किस्में, बीज उपचार, उर्वरक, सिंचाई, कीट व रोग की संपूर्ण जानकारी

इंटरनेशनल कोकनट कम्‍युनिटी (आईसीसी) के स्‍थापना दिवस के स्‍मरणोत्‍सव के रूप में हर वर्ष 2 सितंबर को विश्‍व नारियल दिवस समारोह मनाया जाता है. इस वर्ष विश्‍व नारियल दिवस का मुख्‍य विषय है- खुशहाल भविष्‍य और जीवन के लिए नारियल की खेती करें. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस मौके पर नारियल विकास बोर्ड के राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार व निर्यात उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार विजेताओं को बधाई दी,साथ ही विश्‍व नारियल दिवस के सिलसिले में कोच्चि (केरल) में आयोजित कार्यक्रम में एकत्र किसानों को वर्चुअल मोड में संबोधित भी किया.

केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि प्राचीन काल से नारियल का उपयोग पूजा व तेल बनाने में होने के साथ ही अब प्रसंस्करण कर्ताओं द्वारा प्रोसेसिंग कर अनेक प्रकार के उत्पाद बनाए जा रहे हैं. इनका देश में बाजार बढ़ रहा है और दुनिया में भी निर्यात की दृष्टि से भी हमारा देश अग्रणी अवस्था में आ गया है. नारियल की खेती को निरंतर बढ़ाने व प्रोसेसिंग के लिए केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर लगातार काम कर रही है. नारियल विकास बोर्ड के माध्यम से योजनाओं का गंभीरता से क्रियान्वयन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नारियल की खेती बहुत ही उत्तम खेती है.

इसकी जितनी बढ़ोत्तरी होगी, उतना ही किसानों के साथ-साथ देश को भी लाभ मिलेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि गुजरात में प्रारंभ नए राज्य केंद्र का फायदा किसानों को मिलेगा, उनकी आमंदनी और बढ़ेगी तथा नारियल का रकबा भी बढ़ेगा. तोमर ने सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री  भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात सरकार कृषि के क्षेत्र में बहुत ही गंभीरता से काम कर रही है. राज्य में बारिश अच्छी हुई है, कृषि विकास संबंधी योजनाओं से भी किसान प्रसन्न है.

जूनागढ़ प्रशासन, नारियल विकास बोर्ड द्वारा आयोजित समारोह में गुजरात के कृषि, पशुपालन, गौ प्रजनन मंत्री  राघवजीभाई पटेल, जूनागढ़ सांसद  राजेशभाई नारनभाई चुडासमा, जूनागढ़ के विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि तथा केंद्रीय बागवानी आयुक्त डा. प्रभात कुमार मौजूद थे. प्रारंभ में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की संयुक्त सचिव व बोर्ड अध्यक्ष डा. विजयलक्ष्मी नदेंडला ने स्वागत भाषण दिया.

English Summary: Union Minister Narendra Singh Tomar inaugurates World Coconut Day celebrations in Junagarh Published on: 03 September 2022, 01:56 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News