1. Home
  2. ख़बरें

New Hero Bike: बाजार में आई हीरो की नई बाइक, जानें फीचर्स व कीमत

अगर आप बाजार में हीरो की बाइक (Hero bike) खरीदने के लिए सोच रहे हैं, तो यह खबर एक बार जरूर पढ़ें.

लोकेश निरवाल
New Hero Bike
New Hero Bike

भारतीय सड़कों पर युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सबसे अधिक हीरो मोटोकॉर्प की बाइक (Hero MotoCorp Bikes) चलाते हुए नजर आते हैं. इसके पीछे का कारण यह है कि हीरो अपने सभी वाहनों को ग्राहकों के मुताबिक ही तैयार करती है और साथ ही इनकी कीमत भी ज्यादा अधिक नहीं होती है.

जानकारी के लिए बता दें कि हीरो कंपनी ने हाल फिलहाल में Glamour 125 को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है. दरअसल, कंपनी ने इसे बाजार में दो वेरिएंट्स के साथ उतारा है. आइए इस बाइक के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं.

ग्लैमर 125 के बेहतरीन फीचर्स (Best Features of Glamour 125)

जैसा कि आप सब लोग पहले से ही जानते हैं कि हीरो (Hero) की सभी बाइकों में खास फीचर्स दिए गए होते हैं, जो उस बाइक को अन्य बाइक की तुलना में अलग बनाती है. हीरो कंपनी ने इस बाइक के साथ भी कुछ ऐसा ही किया है. इसमें कई तरह के खास फीचर्स दिए हैं, जो सफर को सरल व सुरक्षित बनाती है.

इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (Digital Instrument Cluster) दिया गया है, जिसमें रियल टाइम माइलेज की सुविधा उपलब्ध होगी.

साथ ही हीरो की इस बाइक में ग्राहकों को मोबाइल चार्ज (Mobile Charge) के लिए USB पोर्ट भी दिया जाएगा.

इसकी सीट की ऊंचाई कम हैं. ताकि सभी लोग इसमें आराम से बैठ सके.

चाल सीट 8 मिमी नीचे और पैसेंजर सीट 17 मिमी नीचे दी गई हैं.

Glamour 125 का इंजन 124.7 cc में दिया जाता है.

इसके अलावा इसमें सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड भी दिया गया है, जो 10.75bhp और 10.6Nm आउटपुट की सुविधा उपलब्ध करवाता है.

ग्राहकों की सुविधा के लिए इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

हीरो की Glamour 125 कम से कम 63 किलोमीटर प्रति लीटर तक का अच्छा माइलेज देने में सक्षम है.

नया हीरो ग्लैमर 125 की कीमत (New Hero Glamor 125 price)

भारतीय बाजार में New Hero Glamour की कीमत लगभग 82,348 रुपए तक बताई जा रही है और वहीं इसे डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत करीब 86,348 रुपए तक है.

English Summary: New Hero Bike: Hero's new bike in the market Published on: 27 August 2023, 05:13 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News