1. Home
  2. ख़बरें

लॉन्च हुई 5 लाख से अधिक की Electric Bike, जानें इसके खास फीचर्स

Super Electric Bike: भारतीय बाजार में सुपर इलेक्ट्रिक बाइक आ चुकी है, जिसकी कीमत भी इसकी रफ्तार की तरह अधिक हैं. इस लेख में पढ़ें पूरी डिटेल...

लोकेश निरवाल
Electric bike worth more than 5 lakh launched
Electric bike worth more than 5 lakh launched

इलेक्ट्रिक बाइक आज के समय में देश-विदेश के बाजारों में खूब नाम कमा रही हैं. अगर आप सुपर बाइक चलाने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं. दरअसल, भारतीय कंपनी अल्ट्रावॉयलेट ने देश में एक नए फीचर्स के साथ नई तकनीक की बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) को लॉन्च कर दिया है, जो आपका और आपके हमसफर की यात्रा को सुविधाजनक मनाएगा. जिस बाइक की हम बात कर रहे है उसका नाम नया अल्ट्रावायलेट F77 स्पेस एडिशन (New Ultraviolet F77 Space Edition) है. आइए इस बाइक की खासियत, फीचर्स व कीमत के बारे में जानते हैं...

अल्ट्रावायलेट F77 स्पेस एडिशन के फीचर्स (Features of Ultraviolette F77 Space Edition)

इस नई सुपर इलेक्ट्रिक बाइक (New Super Electric Bike) में आपको 10.3kwh बैटरी की सुविधा दी जाएगी.

यह बाइक सिंगल फुल चार्ज (Single full charge) में कम से कम 307 किमी की रेंज देने में सक्षम है.

मिली जानकारी के अनुसार, इस बाइक में 40.5hp और 100Nm जनरेट उत्पन्न करता है.

इसके अलावा नया अल्ट्रावायलेट F77 स्पेस एडिशन की अधिकतम टॉप स्पीड लगभग 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती हैं.

अल्ट्रावायलेट F77 स्पेस एडिशन की खासियत (Features of Ultraviolet F77 Space Edition)

अल्ट्रावायलेट इंडिया कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक में ग्राहकों की सुविधा के लिए नए टैंक ग्राफिक्स और नए एयरोडायनामिक व्हील कवर भी मौजूद हैं.

इसकी चाबी की बात करें, तो यह एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमीनियम के सिंगल ब्लॉक में दी गई है.

Ultraviolette F77 Space Edition P
Ultraviolette F77 Space Edition P

इस सुपर इलेक्ट्रिक बाइक में पिरेली डियाब्लो रोसो II रबर टायर दिए गए हैं.

बाइक में आपको चार्जिंग पोर्ट फ्लैप (Charging port flap) पर ही नंबर लिखे दिखाई देंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी के द्वारा फिलहाल इस बाइक की केवल 10 यूनिट को ही पहले तैयार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: इस मशीन की मदद से किसान का बेटा कर रहा लाखों की कमाई

अल्ट्रावायलेट F77 स्पेस एडिशन की कीमत (Ultraviolette F77 Space Edition Price)

कंपनी ने भारतीय बाजार में अल्ट्रावायलेट F77 स्पेस एडिशन के टॉप वेरिएंट (Top Variants of Ultraviolette F77 Space Edition) को लगभग 5.60 लाख रुपए तक की कीमत पर उतारा है. देखा जाए तो यह कीमत इस कंपनी के F77 रिकॉन से करीब 95 हजार रुपये महंगा बताई जा रही है.

English Summary: Electric bike worth more than 5 lakh launched Published on: 22 August 2023, 05:03 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News