![UP Driving License Guideline](https://kjhindi.gumlet.io/media/91031/new-driving-license-rules.jpg)
Driving License Rules: उत्तर प्रदेश सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जिससे आवेदकों को अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. नए नियमों के तहत, जिन आवेदकों ने जिस कार्यालय में बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी की है, उन्हें उसी कार्यालय से ड्राइविंग लाइसेंस मिलेगा. इससे लोगों को कमिश्नर ऑफिस के अनावश्यक चक्करों से राहत मिलेगी.
नई गाइडलाइन के मुख्य बिंदु
उत्तर प्रदेश के उन्नाव की सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन (ASTO) श्वेता वर्मा ने बताया कि परिवहन आयुक्त बी. सिंह ने नई गाइडलाइन तैयार की है, जिसके तहत:
अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परिवहन आयुक्त कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी.
डाक से वापस आने वाले लाइसेंस संबंधित जिले के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय (RTO) भेज दिए जाएंगे.
जहां से आवेदक ने बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी की थी, वहीं से लाइसेंस मिलेगा.
लाइसेंस प्राप्त करते समय आवेदक की फोटो खींची जाएगी और रजिस्टर में रिकॉर्ड रखा जाएगा.
लाइसेंस पाने में देरी से मिलेगी राहत
अब तक कई आवेदकों को ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने में देरी का सामना करना पड़ता था. कुछ मामलों में, गलत पते या अन्य कारणों से लाइसेंस वापस हो जाते थे. ऐसे में आवेदकों को परिवहन आयुक्त कार्यालय के कई चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन अब, नई गाइडलाइन के तहत, यदि किसी कारणवश लाइसेंस डाक से वापस आता है, तो इसे संबंधित जिले के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में भेज दिया जाएगा, जहां से आवेदक आसानी से इसे प्राप्त कर सकता है.
लाइसेंस प्राप्त करने की आसान प्रक्रिया
यदि किसी आवेदक का लाइसेंस डाक से वापस आ गया हो, तो उसे करना होगा:
1️. उस आरटीओ (RTO) कार्यालय में जाना होगा, जहां बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी की थी.
2️. वहां लाइसेंस प्राधिकारी के सामने अपनी फोटो खिंचवानी होगी.
3️. एक रजिस्टर पर साइन करना होगा, ताकि रिकॉर्ड में दर्ज हो कि लाइसेंस सही व्यक्ति के पास पहुंच गया है.
नए नियमों से आवेदकों को होगा फायदा
- लाइसेंस वितरण की प्रक्रिया तेज और आसान होगी.
- फर्जीवाड़े और गलत हाथों में लाइसेंस जाने की आशंका कम होगी.
- कमिश्नर ऑफिस के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी.
- समय और पैसे की बचत होगी.
उत्तर प्रदेश सरकार के इस नए नियम से ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया पहले से अधिक पारदर्शी और सरल हो गई है. अब आवेदकों को आरटीओ ऑफिस से ही अपना लाइसेंस मिलेगा, जिससे उन्हें अनावश्यक परेशानी से बचाया जा सकेगा. यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस अभी तक नहीं मिला है, तो आप अपने नजदीकी परिवहन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.
Share your comments