हिसार में आयोजित उत्पाद लॉन्च और एमओयू एक्सचेंज इवेंट में सेल्स चैनल पार्टनर और प्रगतिशील किसान की उपस्थिति में रोजर त्रिपाठी (ग्लोबल सीईओ और संस्थापक ग्लोबल बायोएज इनोवेशन यूएसए), उमेश वर्मा (बिजनेस डेवलपमेंट पार्टनर),जसप्रीत सिंह गिल (सीईओ और संस्थापक नेक्टर केमिकल एंड बायो फर्टिलाइजर्स), नरेंद्र सिंह तूर (एजीएम डेवलपमेंट एंड सेल) ने हिस्सा लिया.
ग्लोबल बायोएज इनोवेशन की कई देशों में मौजूदगी है और छह देशों जैसे यूएसए, मैक्सिको, स्पेन, इटली, तुर्की, दक्षिण कोरिया और चीन में इनोवेशन और मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी कोलैबोरेशन है. इन सभी देशों के साथ-साथ फिलीपींस, इंडोनेशिया, मलेशिया, वियतनाम, ग्रीस, बाल्कन, ब्राजील, पश्चिम अफ्रीका और बांग्लादेश में व्यावसायिक विकास गतिविधियों के साथ कर रही है.
इस साझेदारी समझौते के तहत, ग्लोबल बायोएज इनोवेशन भारत में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो जैसे InnoAg Start, InnoAg Stimgo, InnoAg ProPlus और InnoAg आदि का व्यावसायीकरण करेगा और भविष्य में, ग्लोबल बायोएजी इनोवेशन का इरादा भारतीय किसानों के लिए भारतीय इनोवेटर्स के साथ प्रौद्योगिकी को स्थानांतरित करने और अनुकूलित करने का भी काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें: किसान महिलाओं ने किया कमाल, तैयार की होममेड खाद
नैक्टर केमिकल एवं बायो फर्टिलाइजर्स के साथ समझोते के तहत नैक्टर केमिकल एव बायो फर्टिलाइजर्स हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश राज्यों में सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे
जसप्रीत सिंह गिल ने कहा कि हमारा मुख्य फोकस खेती की प्रति एकड़ लागत को कम करने और पर्यावरण की सुरक्षा के साथ जहर मुक्त उच्च गुणवत्ता वाले खाद्यान्न का उत्पादन करने के लिए किसानों को सर्वोत्तम उत्पाद उपलब्ध करना है.
नेक्टर केमिकल और बायो फर्टिलाइजर्स का क्षेत्रीय कार्यालय भावनगर गुजरात में स्थित है नेक्टर केमिकल एंड बायो फर्टिलाइजर्स की शुरुआत 2 साल पहले हुई आज नेक्टर केमिकल एंड बायो फर्टीलिजेर्स अपने 17 अद्वितीय उत्पादों के साथ हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, राजस्थान में 200 सेल्स चैनल पार्टनर के साथ मौजूद है.
Share your comments