1. Home
  2. ख़बरें

NDA & NA II: UPSC ने सेना भर्ती परीक्षा के लिए विज्ञापन किया जारी, 395 पदों के लिए होगी परीक्षा

अगर आप सेना में अधिकारी बनना चाहते हैं तो आपको यह मौक़ा बार-बार नहीं मिलेगा. UPSC ने सेना में अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए आयोजित किए जाने वाले NDA & NA II (National Defence Academy and Naval Academy) एग्जाम के लिए तिथि तय कर दी है.

प्रबोध अवस्थी
UPSC releases advertisement for NDA recruitment exam
UPSC releases advertisement for NDA recruitment exam

सेना में अधिकारी बनने का सपना लेकर अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके लिए यह एक सुनहरा अवसर है. NDA NA II (National Defence Academy and Naval Academy) में भर्ती के लिए विज्ञापन को जारी कर दिया गया है. UPSC द्वारा आयोजित कराई जाने वाली इस भर्ती परीक्षा के लिए आयोग ने 395 पदों के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है. union public service commission द्वारा हर साल यह परीक्षा आयोजित कराई जाती है. इस परीक्षा के माध्यम से ही उचित अभ्यर्थियों को चुन कर सेना में अधिकारी बनने के लिए चयनित कर ट्रेंनिंग के लिए भेजा जाता है.

Forms will be filled online for 395 posts
Forms will be filled online for 395 posts

क्या होगी योग्यता

इस परीक्षा के लिए आपकी 12th की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. आपको इस परीक्षा के लिए 12th में भौतिक विज्ञान और गणित के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है. आपको 10th या 12th में अंग्रेजी अनिवार्य विषय के रूप में होना भी आवश्यक है. यदि आप इस वर्ष 12th की परीक्षा दे रहे हैं या अपने रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं तो भी आप इस परीक्षा में बैठ सकते हैं.

कितना होगा शुल्क

इस परीक्षा में बैठने के लिए जनरल कैटागरी के अभ्यर्थियों को 100 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. आरक्षित वर्ग के लिए शुल्क में छूट निर्धारित की गयी है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को UPSC की अधिकारिक वेबसाईट upsconline.nic.in. देख सकते हैं.

उम्र सीमा 

इस फॉर्म को भरने से पहले आपको अपनी आयु सीमा का निर्धारण कर लेना चाहिए जिसके बाद ही आप आगे बढ़ सकते हैं. इस परीक्षा में बैठने के लिए निर्धारित आयु सीमा निम्नलिखित होगी:

  • Minimum: 02-01-2005
  • Maximum: 01-01-2008

यह भी पढ़ें- स्टेट बैंक में 217 पदों पर निकली है वैकेंसी, 19 मई तक कर सकते हैं अप्लाई

फॉर्म भरने की तिथि

परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को समय से फॉर्म को भरना होगा जिसके लिए प्रारम्भिक और अंतिम तिथि निश्चित कर दी गई है.

  • Notification Date: 17-05-2023
  • Last Date Online Application: 06-06-2023
  • Date Modification Date: 07-06-2023 to 13-06-2023
  • Windows Date: 07-06-2023 to 13-06-2023
  • Exam Date: 03-09-2023
  • Interview Date: January to April 2024

परीक्षा का माध्यम ऑनलाइन रहेगा. आपको फॉर्म भरने से पहले UPSC की अधिकारिक वेबसाईट upsconline.nic.in. पर जाकर एक बार पूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ना आवश्यक होता है.

English Summary: NDA UPSC releases advertisement for army recruitment exam, exam will be held for 395 posts Published on: 26 May 2023, 01:46 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News