किसान भाईयों कृषि उत्पादों की इंटरनेट द्वारा के लिए बिक्री के लिए खरीद करने हेतु वेयरहासिंग कंपनी नेशनल कौलेटरल मैनेजमेंट सर्विसेज़ लिमिटेड ने एक पोर्टल की शुरुआत की है। कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल मार्केटयार्ड पर आप अपने कृषि उत्पादों की बिक्री कर पाएंगे। इस पोर्टल के द्वारा कंपनी किसान को बिचौलियों की समस्या से दूर करने का दावा कर रही है। इसके द्वारा उत्पाद को ई-मार्केट लिंक के द्वारा लोकेशन के साथ कोलेटरल वेयरहासिंग के साथ जोड़ा जा सकेगा।
कृषि उत्पादों की बिक्री व खरीद के लिए ऑनलाइन माध्यम से किसान सीधे-सीधे बाजार से जुड़ सकेंगे। उन्हें किसी भी प्रकार की मध्यस्तथा से जूझना नहीं पड़ेगा। बाजार में इस सुविधा से निश्चित ही किसान को लाभ के साथ एक नया वातावरण मिलेगा। इस पोर्टल की लाँचिंग के अवसर कंपनी के प्रबंध निदेशक संजय कौल ने कहा किसान कंपनी के पंजीयन केंद्र पर अपना पंजीकरण कराकर निश्चित समय सीमा के दौरान अपना उत्पाद बेच सकेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्रालय के पूर्व सचिव सिराज हुसैन ने कहा कि किसान को उनके उत्पाद के उचित मूल्य दिलाने के लिए यह सुविधा काफी फायदेवर साबित होगी।
Share your comments