Tomato Price: देश के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है जिस वजह से टमाटर की सप्लाई बाधित हो रही है. सप्लाई बाधित होने की वजह से टमाटर की कीमत आसमान छू रहा है. विभिन्न बाजारों में टमाटर की मौजूदा खुदरा कीमतें 100 रुपये से 120 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच हैं, जिससे उपभोक्ताओं पर वित्तीय दबाव पड़ रहा है. इसके मद्देनजर अब सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए सस्ते दर पर टमाटर बेचने का फैसला किया है.
दरअसल, एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (NCCF) ने आज से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 60 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू कर दी है. वही केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी ने आज टमाटर ले जाने वाली वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उपभोक्ता-केंद्रित इस पहल का मुख्य उद्देश्य बाजार को स्थिर करना और खुदरा कीमतों को कम करना है.
#WATCH | Delhi | NCCF vans to sell tomatoes at Rs 60 per kg in Delhi from today.
— ANI (@ANI) July 29, 2024
Union Minister of Consumer Affairs, Food and Public Distribution, Pralhad Joshi flagged off the vans carrying tomatoes today. pic.twitter.com/2Maln9lA3a
एनसीसीएफ की प्रबंध निदेशक अनीस जोसेफ चंद्रा के अनुसार 29 जुलाई से कृषि भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी कॉलोनी, हौज खास मुख्यालय, संसद मार्ग, आईएनए मार्केट, मंडी हाउस, कैलाश कॉलोनी, आईटीओ, साउथ एक्सटेंशन, मोती नगर, द्वारका, नोएडा सेक्टर 14 और सेक्टर 76, रोहिणी और गुरुग्राम सहित कई स्थानों पर टमाटर 60 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध होंगे.
एनसीसीएफ की पहल मौजूदा बाजार दरों से लगभग आधी कीमत पर टमाटर की पेशकश करके महत्वपूर्ण राहत प्रदान करने के लिए तैयार की गई है. एनसीसीएफ के प्रयास का उद्देश्य दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में खुदरा कीमतों को कम करना है, जिससे उपभोक्ताओं को महत्वपूर्ण राहत मिल सके.
मालूम हो कि टमाटर की खेती के एक प्रमुख केंद्र मुरादाबाद क्षेत्र में भारी बारिश के कारण टमाटर की फसलों को हुए नुकसान के कारण कीमतों में यह वृद्धि हुई है. अत्यधिक बारिश ने टमाटर के खेतों को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिससे बड़े पैमाने पर फसल नष्ट हो गई है. किसानों के अनुसार टमाटर पौधों पर पहले ही सड़ रहे थे, और पानी भरे खेतों में और सड़न हो रही है.
Share your comments