1. Home
  2. ख़बरें

Tomato Price: आज से इन जगहों पर 60 रुपये में मिलेगा 1 किलो टमाटर, NCCF ने शुरू की बिक्री

Tomato Price: देश के विभिन्न बाजारों में टमाटर की मौजूदा खुदरा कीमतें 100 रुपये से 120 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच हैं जिसके मद्देनजर NCCF आज से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 60 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू कर दी है.

KJ Staff
tomato price hike
आज से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 60 रुपये किलो मिलेगा टमाटर, प्रतीकात्मक तस्वीर

Tomato Price: देश के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है जिस वजह से टमाटर की सप्लाई बाधित हो रही है. सप्लाई बाधित होने की वजह से टमाटर की कीमत आसमान छू रहा है. विभिन्न बाजारों में टमाटर की मौजूदा खुदरा कीमतें 100 रुपये से 120 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच हैं, जिससे उपभोक्ताओं पर वित्तीय दबाव पड़ रहा है. इसके मद्देनजर अब सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए सस्ते दर पर टमाटर बेचने का फैसला किया है.

दरअसल, एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (NCCF) ने आज से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 60 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू कर दी है. वही केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी ने आज टमाटर ले जाने वाली वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उपभोक्ता-केंद्रित इस पहल का मुख्य उद्देश्य बाजार को स्थिर करना और खुदरा कीमतों को कम करना है.

एनसीसीएफ की प्रबंध निदेशक अनीस जोसेफ चंद्रा के अनुसार 29 जुलाई से कृषि भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी कॉलोनी, हौज खास मुख्यालय, संसद मार्ग, आईएनए मार्केट, मंडी हाउस, कैलाश कॉलोनी, आईटीओ, साउथ एक्सटेंशन, मोती नगर, द्वारका, नोएडा सेक्टर 14 और सेक्टर 76, रोहिणी और गुरुग्राम सहित कई स्थानों पर टमाटर 60 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध होंगे. 

एनसीसीएफ की पहल मौजूदा बाजार दरों से लगभग आधी कीमत पर टमाटर की पेशकश करके महत्वपूर्ण राहत प्रदान करने के लिए तैयार की गई है. एनसीसीएफ के प्रयास का उद्देश्य दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में खुदरा कीमतों को कम करना है, जिससे उपभोक्ताओं को महत्वपूर्ण राहत मिल सके.

मालूम हो कि टमाटर की खेती के एक प्रमुख केंद्र मुरादाबाद क्षेत्र में भारी बारिश के कारण टमाटर की फसलों को हुए नुकसान के कारण कीमतों में यह वृद्धि हुई है. अत्यधिक बारिश ने टमाटर के खेतों को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिससे बड़े पैमाने पर फसल नष्ट हो गई है. किसानों के अनुसार टमाटर पौधों पर पहले ही सड़ रहे थे, और पानी भरे खेतों में और सड़न हो रही है.

English Summary: NCCF is selling tomatoes at Rs 60 per kg in the Delhi NCR region to reduce retail prices Published on: 29 July 2024, 02:52 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News