देश के जो भी माता-पिता अपने बच्चों को नवोदय विद्यालयों में पढ़ाना चाहते हैं, उनके लिए खुशखबरी है. दरअसल, नवोदय विद्यालय समिति, एनवीएस (Navodaya Vidyalaya Samiti,NVS) ने नवोदय विद्यालयों में 9वीं कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी कर दिए हैं. ऐसे में जो विद्यार्थी नवोदय स्कूलों में पढ़ाई करना चाहते हैं, वो एडमिशन के लिए जारी आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं.
नए सत्र-2023-24 के लिए नवोदय स्कूलों में 9वीं कक्षा में एडमिशन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए गए हैं. इसके मुताबिक, एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2022 रखी गई है, जो भी विद्यार्थी इसके एडमिशन लेना चाहते हैं, वो नवोदय विद्यालय समिति आधिकारिक वेबसाइट nvsadmissionclassnine.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
हालांकि एडमिशन फॉर्म भरने के पहले उम्मीदवारों को जेएनवीएसटी कक्षा 9 पात्रता मानदंड की जांच करनी पड़ेगी, इसमें जो विद्यार्थी इस पात्रता को पूरा करते हैं वहीं आवेदन करने के पात्र होंगे.
बता दें कि नवोदय विद्यालय समिति ने एडमिशन फॉर्म जारी करने के साथ ही 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. इसके लिए परीक्षाएं 11 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएंगी. ऐसे में विद्यार्थियों के पास नवोदय में एडमिशन के लिए तैयारी करने का बहुत समय है, इसलिए टाइम रहते परीक्षा की तैयारी कर लें.
बता दें कि 9वीं में एडमिशन पाने के लिए विद्यार्थी से परीक्षा के पेपर में 8वीं क्लास तक की डिफिकल्ट सवाल पूछे जायेंगे, ये सभी सवाल एमसीक्यू पैटर्न के साथ कुल 100 नंबर के होंगे.
Share your comments