कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को प्राकृतिक खेती में सहायता प्रदान करने के लिए एक पोर्टल लांच किया है. पोर्टल को किसान वेबसाइट http://naturalfarming.dac.gov.in पर क्लिक कर देख सकते हैं. कृषि मंत्रालय द्वारा विकसित राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन (एनएमएनएफ) लांच की घोषणा नई दिल्ली में आयोजित कृषि मिशन की पहली संचालन समिति की बैठक में की गई.
पोर्टल पर मिशन की रूपरेखा, संसाधन, कृषि क्षेत्र में प्रगति, किसान पंजीकरण और ब्लॉग आदि के बारे में सभी जानकारी शामिल हैं. समिति के एक अधिकारी ने कहा कि यह वेबसाइट देश के किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रोत्साहित करेगी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश में जैविक खेती के मिशन को सभी के सहयोग से आगे बढ़ाया जाएगा. इस संबंध में कृषि मंत्री तोमर ने अधिकारियों को राज्य सरकारों और केंद्रीय विभागों के साथ समन्वय के लिए निर्देश दिए ताकि किसानों को अपने उत्पाद बेचने में आसानी हो.
समिति की बैठक में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
समिति में शामिल जल शक्ति मंत्री ने कहा कि मंत्रालय ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए एक रोडमैप बनाया है. इसमें सहकार भारती के साथ समझौते के तहत पहले चरण में 75 सहकार गंगा गांवों की पहचान कर किसानों को जैविक खेती के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यूपी के कृषि मंत्री ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के तहत प्रदेश में जैविक खेती को बढ़ावा देने की शुरूआत के लिए मास्टर प्लान तैयार कर काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-Best Scheme for Farmers: रबी सीजन में इन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं किसान, खेती में मिलेगा सहारा
समिति ने बताया कि दिसंबर 2011 से 17 राज्यों में 4.78 लाख हेक्टेयर से अधिक रकबे को जैविक परियोजना में शामिल किया गया है. 7.33 लाख किसानों ने इस परियोजना के तहत प्राकृतिक खेती शुरू कर दी है. गांवों में स्वच्छता और परियोजना के प्रशिक्षण के लिए 23 हजार से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. चार राज्यों में गंगा नदी के किनारे 1.48 लाख हेक्टेयर में प्राकृतिक खेती की जा रही है.
Share your comments