1. Home
  2. ख़बरें

मार्केट में जल्द आ सकता है Nano NPK उर्वरक, इफको ने सरकार से मांगी मंजूरी

इफको (IFFCO) ने नैनो एनपीके (Nano NPK) नामक उर्वरक विकसित किया है, जो खेती में नई क्रांति लाएगा. यह 5 किग्रा के बैग में 950 रुपये में मिलेगा. इससे यूरिया और डीएपी की खपत कम होगी, लागत घटेगी, और उत्पादकता बढ़ेगी. नैनो यूरिया और डीएपी की सफलता के बाद, इफको ने इसे सरकार की मंजूरी के लिए प्रस्तुत किया है.

लोकेश निरवाल
Nano NPK
खेती-किसानी में उर्वरकों की अहम भूमिका , सांकेतिक तस्वीर

खेती-किसानी में उर्वरकों की अहम भूमिका होती है. देश की कई बड़ी कंपनियों के द्वारा कई तरह के बेहतरीन उर्वरकों को तैयार किया जाता है, ताकि किसान इनके इस्तेमाल से अपनी उपज कम लागत में सरलता से बढ़ा सकें. इन्हीं उर्वरक कंपनी में इफको (IFFCO) का नाम काफी लोकप्रिय है. हाल ही में इफको ने किसानों के लिए एक अच्छी खबर दी है. दरअसल, IFFCO ने नैनो एनपीके (Nano NPK) नामक नया पोषक तत्व तैयार किया है, जो खेती में क्रांति लाने में काफी मदद करेगा. इसके लिए इफको ने नैनो एनपीके को बाजार में लाने के लिए सरकार से मंजूरी मांगी है. आइए इसके बारे में यहां विस्तार से जानते हैं.

क्या है नैनो एनपीके/ What is Nano NPK?

नैनो एनपीके एक विशेष प्रकार का उर्वरक है, जिसे इफको कंपनी ने विकसित किया है. यह उर्वरक दानों के रूप में उपलब्ध होगा. कंपनी इस उर्वरक को 5 किलोग्राम के बैग में करीब 950 रुपये की कीमत पर बेचने की योजना बना रही है. इस उर्वरक के इस्तेमाल से यूरिया और डीएपी (डाय-अमोनियम फॉस्फेट) की खपत में कमी आएगी, जिससे किसानों को लागत कम होगी और आय बढ़ेगी.

इफको का योगदान

इफको ने खेती-किसानी के लिए नए और प्रभावी उत्पाद विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इफको के मैनेजिंग डायरेक्टर यू एस अवस्थी के अनुसार, नैनो एनपीके को सरकार की मंजूरी मिलते ही इसे बाजार में उतारा जाएगा. इस उत्पाद का उत्पादन कांडला इकाई में किया जाएगा. ताकि किसान सरकार से इसका लाभ पा सके.

नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के सफल अनुभव

बता दें कि इफको ने 2021 में पहला नैनो लिक्विड यूरिया और 2023 में नैनो लिक्विड डीएपी लॉन्च किया था.

  • नैनो लिक्विड यूरिया: 500 मिली की एक बोतल 240 रुपये में मिलती है.
  • नैनो लिक्विड डीएपी: 500 मिली की बोतल 600 रुपये में उपलब्ध है.

मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी के द्वारा तैयार किए गए ये बेहतरीन उत्पाद किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं.

किसानों को कैसे होगा फायदा?

  1. लागत में कमी: नैनो एनपीके और अन्य नैनो उर्वरकों के इस्तेमाल से पारंपरिक यूरिया और डीएपी की खपत कम होगी, जिससे किसानों की लागत घटेगी.
  2. उत्पादकता में वृद्धि: नैनो उर्वरकों का पौधों पर अधिक प्रभावी असर होता है, जिससे फसल की उपज में वृद्धि होती है.
  3. पर्यावरण को लाभ: इन उर्वरकों के इस्तेमाल से मिट्टी और पानी की गुणवत्ता सही बनी रहती है. साथ ही इससे पर्यावरण को भी कम नुकसान पहुंचता है.

किसानों के लिए भविष्य की योजना

इफको को उम्मीद है कि अगले 2-3 सालों में नैनो यूरिया, नैनो डीएपी और नैनो एनपीके जैसे उत्पाद बड़े पैमाने पर किसानों के लिए उपयोगी साबित होंगे. इससे खेती-किसानी में तकनीकी क्रांति आएगी और किसानों की आय बढ़ेगी. इफको की यह पहल कृषि क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो किसानों को सशक्त बनाने में मदद करेगी.

English Summary: Nano npk fertilizer soon in market iffco seeks government approval latest news Published on: 11 December 2024, 06:01 PM IST

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News