1. Home
  2. ख़बरें

Junior Engineers Recruitment: नमामि गंगे और जलापूर्ति विभाग 15 दिन में देगा नियुक्ति पत्र, जल्द करें आवेदन

यूपी के सरकारी विभाग में काम करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है, क्योंकि नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में जूनियर इंजीनियरों के पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं...

निशा थापा
Namami Gange and Rural Water Supply Department recruited 600 engineers
Namami Gange and Rural Water Supply Department recruited 600 engineers

यूपी में सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों को सुनहरा मौका दिया जा रहा है. बता दें कि यूपी में नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में जूनियर इंजीनियरों के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अनुबंध (Contract) के आधार पर नियुक्त किया जाएगा, जिसकी अवधि एक वर्ष है.

पदों का विवरण (JE recruitment 2022 post details )

यूपी के नामामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की तरफ से कुल 600 इंजीनियरों के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें 525 सिविल इंजीनियर व 75 इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल इंजीनियरों के पद शामिल हैं.

शैक्षिणिक योग्यता (Educational Qualification JE recruitment 2022)

इंजीनियरों के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल या इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल में B.Tech की डिग्री होना अनिवार्य है.

चयन प्रक्रिया (Selection Process JE recruitment 2022)

जूनियर इंजीनियरों के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Written Test) व साक्षारत्कार (interview) के आधार पर किया जाएगा. जिसके बाद 15 दिन के भीतर ही उम्मीदवारों की नियुक्ति कर दी जाएगी.  

मासिक वेतन (JE  recruitment 2022 monthly salary)

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 30 हजार रुपए महीना वेतन दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : JOBS! सालों बाद निकली इस जगह नौकरी जहां होती है आराम से भर्ती, तुरंत करें आवेदन

कैसे करें आवेदन (How to Apply JE  recruitment 2022)

जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नामामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

English Summary: Namami Gange and Rural Water Supply Department recruited 600 engineers Published on: 13 July 2022, 11:37 AM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News