नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. राजीव सिवाच ने 20 जून 2023 को जैसलमेर में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक (DDM) कार्यालय का उद्घाटन किया जो कि “आकांक्षी” (Aspirational) जिले जैसलमर की विकास आवश्यकताओं का ध्यान रखेगा.
जैसलमेर राजस्थान में नीति आयोग द्वारा घोषित एक आकांक्षी जिला है और यह कार्यालय इस क्षेत्र में नाबार्ड के प्रयासों को बढ़ाने में मदद करेगा. यह कार्यालय बैंकिंग आउटलेट द्वारा आरआईडीएफ के तहत ग्रामीण आधारभूत सुविधाओं के निर्माण, कृषि में पूंजी निवेश बढ़ाने और ग्रामीण जनजीवन की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए योजनाओं को शुरू करके सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास में मददगार होगा.
नाबार्ड (NABARD) कार्यालय प्राथमिक कृष ऋण समितियों को बहुउद्देशीय सेवा केंद्रों के रूप में कार्य करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगा. जिले में आम जन को बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने और आधारभूत डिजिटल सुविधाओं का विस्तार करने के लिए गांव, ब्लॉक और जिला स्तर पर वित्तीय साक्षरता शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे. कृषि नवाचारों को बढ़ावा देने, प्रौद्योगिकी सहयोगों और कृषक समुदाय के क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के लिए परियोजना आधारित गतिविधियों को नाबार्ड द्वारा प्राथमिकता दी जाएगी.
सीमावर्ती क्षेत्रों के ग्रामीण युवाओं को मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था में लाने के लिए नाबार्ड द्वारा कृषि और गैर कृषि क्षेत्र में विभिन्न पहलें भी की जाएंगी. कौशल विकास कार्यक्रम, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर जेएलजी को बढ़ावा देना, हस्तशिल्प समूहों के विकास आदि गतिविधियों से क्षेत्र की आर्थिक गतिशीलता में सुधार होगा.
जैसलमेर में कम जनसंख्या घनत्व और चराई की जगहों की कमी के साथ एक सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण, लोग अक्सर भेड़ और बकरी पालन जैसे कार्यकलापों तक ही सीमित होते हैं. नाबार्ड कृषि विश्वविद्यालयों, उत्कृष्टता केंद्रों के सहयोग से राजस्थान की पारंपरिक गतिविधि, ऊंट पालन, जिसका चलन इस क्षेत्र में घटता जा रहा है, उसको बढ़ावा देने के प्रयास करेगा.
नाबार्ड देश का एक शीर्ष विकास बैंक है, जो देश भर में कृषि और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1982 से कार्यरत है. राजस्थान राज्य के सभी 33 जिलों में अपने कार्यों के संचालन के लिए राजस्थान के 23 जिलों में नाबार्ड के डीडीएम कार्यालय और राजस्थान क्षेत्रीय मुख्यालय जयपुर में स्थित है.
ये भी पढ़ें: अगले 3 सालों में एवीपीएल ड्रोन्स 1 लाख उम्मीदवारों को ड्रोन टेक्नोलॉजी में करेगी प्रशिक्षित
उद्घाटन कार्यक्रम में जैसलमेर के राजेश डुकिया, डीएसपी जेल, जैसलमर, प्रदीप कुमार, नवनियुक्त डीडीएम जैसलमर, एलडीएम, आरसेटी के निदेशक उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में बैंकर्स, गैर सरकारी संगठनों, लाइन विभागों आदि सहित प्रमुख हितधारकों ने भाग लिया.
Share your comments