मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार के दिन तीसरे शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. जिसका नाम अंकित सेरसा बताया जा रहा है. यह भी बताया जा रहा है कि इसे लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह गठबंधन के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर के नाम से भी जाना जाता है.
कश्मीरी गेट से किया गिरफ्तार (Arrested from Kashmere Gate)
दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा का कहना है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशन सेल ने उसे रविवार की देर रात को दिल्ली के कश्मीरी गेट बस स्टैंड के पास महात्मा गांधी मार्ग से गिरफ्तार किया. आपको बता दें कि अंकित सेरसा सिर्फ 19 साल का लड़का है, जो हरियाणा का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार, यह भी बताया जा रहा है कि यह अंकित का पहला मर्डर था, हत्या के समय यह उसके सबसे पास गया था. ये ही नहीं उसे मूसेवाला के साथ एक फोटो भी खिंचवाई थी. पिछले महीने में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गुजरात के कच्छ से 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान उनके पास से कई हथियार भी बरामद किए गए थे.
कोर्ट से मिली ट्रांजिट रिमांड (transit remand from court)
सोमवार के दिन पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्या कांड के दो शूटरों समेत चार लोगों को दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड को हासिल कर लिया है. ये ही नहीं पुलिस ने इन हत्यारों की मदद करने वाले यानी की वाहन मुहैया व भगाने में मदद करने वाले का भी ट्रांजिट रिमांड प्राप्त किया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने बताया कि यह हत्यारे एक दिन से ज्यादा किसी भी स्थान पर नहीं रुके. यह बचने के लिए कई स्थान पर लगातार घूमते रहे.
ये भी पढ़ें : नहीं रहे गायक सिद्धू मूसेवाला, गोली मारकर कर दी गयी ह्त्या
29 मई को हुई थी हत्या (murder took place on May 29)
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को 29 मई 2022 को मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस समय मूसेवाला महिंद्रा थार में अपने दोस्तों के संग मासी को देखने बरनाला जा रहे थे. इसी दौरान सिंगर मूसेवाला पर बीच रास्ते में ताबड़तोड़ गोलियों की बारिश कर दी थी.
Share your comments