मुंबई विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन लेवल के सभी कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. विश्वविद्यालय की ओर से बीते सप्ताह में पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम भी शुरू चुका है. ऐसे में जो स्टूडेंट्स मुंबई विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे.
वे अपना नाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट mu.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही छात्र मुंबई विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों की वेबसाइटों पर भी जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:IGNOU TEE EXAM 2022: इग्नू ने बढ़ाई जून टर्म एंड परीक्षा फॉर्म की तारीख, ऐसे करें आवेदन
पहली मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्र 6 जुलाई तक करा सकते हैं वेरिफिकेशन
बीते सप्ताह 29 जून यूनिवर्सिटी द्वारा ग्रेजुएशन के छात्रों के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी की गयी थी. आपको बता दें कि इस मेरिट लिस्ट में जो भी स्टूडेंट्स सेलेक्ट हुए थे, वो 6 जुलाई दोपहर 3 बजे तक अपने डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करा सकते हैं. साथ ही पहली मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी की ओर से सलाह दी गयी है कि 6 जुलाई तक फीस का भुगतान अवश्य कर लें.
7 जुलाई को होगी दूसरी मेरिट लिस्ट जारी
मुंबई विश्वविद्यालय ने पहली मेरिट लिस्ट जारी कर उसमें स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू कर दिया है और साथ ही दूसरी मेरिट लिस्ट निकालने का ऐलान भी कर दिया है.
आपको बता दें कि मुंबई विश्वविद्यालय ने दूसरी मेरिट जारी करने की तारीख 7 जुलाई तय की है और कहा है कि दूसरी मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए वेरिफिकेशन और फीस का भुगतान 8 जुलाई से शुरू कर दिया जाएगा.
Share your comments