1. Home
  2. ख़बरें

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 14वीं किस्त का इंतजार खत्म? पिछली किस्तों के पैटर्न के अनुसार इस माह में पैसा आना संभव!

CM Kisan Kalyan Yojana 14th Kist: मध्यप्रदेश के किसानों के खाते में अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त भेजी थी. अब राज्य सरकार की ओर से 2000 रुपये की किस्त का 83 लाख किसानों को इंतजार है. अगर जानना है कि कब आएंगी यह किस्त, तो इस खबर पर नजर डालें...

KJ Staff
pm kisan
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 14वीं किस्त अपडेट (Image Source - AI generate)

मध्य प्रदेश के किसानों को फिर एक बार बड़ी सौगात मिलने वाली है. अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने राज्यों के किसानों के खाते में नवंबर के महीने में पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का पैसा भेजा था और इस पैसे से लाखों किसानों सहायता मिली थी, लेकिन अब किसानों की नजर है मुख्‍यमंत्री क‍िसान कल्‍याण योजना की 14वीं किस्त पर जिसके तहत किसानों के खाते में 2000 की राशि राज्य सरकार भेजने वाली है. हालांकि, सरकार की ओर से अभीतक कोई अधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पहले की किस्तों की भेजी जाने वाली तारीख को देखें, तो दिसंबर माह में किसानों के खाते में मुख्‍यमंत्री क‍िसान कल्‍याण योजना की 14वीं किस्त की राशि आ सकती है.

14वीं किस्त का कब आएगा पैसा?

अभी तक मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की 14वीं किस्त जारी करने की कोई अधिकारिक तारीख की सरकार की ओर से कोई अपडेट नहीं आयी है और किसानों को यह उम्मीद है कि पिछली किस्तों के रिकॉर्ड को देखें तो दिसंबर महीने में ही किसानों के खातों में अगली किस्त भेज दी जाएगी.

वहीं, किसानों और कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों को यह भरोसा है कि आने वाले दिनों में सरकार मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की 14वीं किस्त की तारीख घोषित कर जल्द ही किसानों के खाते में दिसंबर के आखिरी हफ्ते में इस किस्त की 2000 रुपये की राशि किसानों के खाते में भेज सकती है.

क्या है मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना?

सरकार ने इस योजना की शुरुआत किसानों की आय में इजाफा करने के लिए की है. साथ ही मध्य़प्रदेश द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को अतिरिक्त मदद के रूप में 6,000 हजार रुपये की मदद मुहैया करवाई जाती है.

इसी तरह एमपी के किसानों को हर साल 12,000 हजार रुपये सरकार की ओर से मिलते हैं

  • 6000 रुपये केंद्र सरकार से PM-KISAN के तहत मिलते हैं.

  • 6000 रुपये राज्य सरकार से CM Kisan Kalyan Yojana के तहत मुहैया करवाएं जाते हैं.

कितने किसानों को मिलेगा फायदा?

राज्य सरकार के अनुसार मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से करीबन 83 लाख से ज्यादा किसानों को लाभ मिलता है. सरकार इस योजना पर हर साल हजारों करोड़ रुपये खर्च करती है. इस बार सरकार ने 14वीं किस्त के लिए पूरी तैयारी कर ली है और डेटा वेरिफिकेशन भी पूरा हो चुका है यानी की सभी किसानों को दिसंबर तक यह किस्त मिल सकती है.

लिस्ट में कैसे चेक करें नाम?

  1. किसान पहले https://saara.mp.gov.in/ पोर्टल पर जाएं.

  2. इसके बाद आपको यहां 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' को चुनना होगा और इस पर क्लिक करें.

  3. उसके बाद नीचे स्क्रीन पर दिख रहे Farmer Details पर क्लिक करेंगे, तो पूरी पात्र और अपात्र किसानों की लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी.

उसके बाद आप इन दस्तावेजों के माध्यम से देख सकते हैं कि आपकी किस्त आएगी या नहीं:

  • पीएम किसान आईडी

  • किसान का नाम

  • बैंक खाता नंबर

  • IFSC कोड

अगर आप का पात्र लिस्ट में नाम है, तो आपकी किस्त जरुर आएगी.

English Summary: Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana 14th installment the amount to be released in December. Published on: 15 December 2025, 04:04 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News