1. Home
  2. ख़बरें

किसानों के लिए खुशखबरी! अब दो योजनाओं से हर साल मिलेगा 12,000 रुपये

सरकार किसानों की आर्थिक दशा सुधारने के लिए ऐसी सरकारी योजना लेकर आई है, जिसकी मदद से किसान भाइयों को डबल मुनाफा होने वाला है। दरअसल, केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) और दूसरी ओर राज्य सरकार मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को डबल धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजेगी। इससे किसानों को बड़ा फायदा होगा और वे इस योजना की मदद से अच्छे उपकरण खरीदकर अपनी खेती को और भी बेहतर कर पाएंगे और अपनी कमाई भी दोगुनी कर सकेंगे।

KJ Staff
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana
इन दो योजनाओं से हर साल मिलेगा 12,000 रुपये ( Image source - AI generate )

सरकार किसानों की आर्थिक दशा सुधारने के लिए ऐसी सरकारी योजना लेकर आई है, जिसकी मदद से किसान भाइयों को डबल मुनाफा होने वाला है। दरअसल, केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) और दूसरी ओर राज्य सरकार मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को डबल धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजेगी। इससे किसानों को बड़ा फायदा होगा और वे इस योजना की मदद से अच्छे उपकरण खरीदकर अपनी खेती को और भी बेहतर कर पाएंगे और अपनी कमाई भी दोगुनी कर सकेंगे।

पीएम किसान योजना

पीएम किसान योजना का लाभ छोटे और सीमांत किसान ही उठा सकते हैं, जिसमें किसानों को सहायता राशि ₹6,000 प्रतिवर्ष तीन किस्तों में सीधे किसान भाइयों के खाते में (DBT) के माध्यम से भेजी जाती है। सरकार की इस सहायता से लाखों किसानों को फायदा हो रहा है और वे आत्मनिर्भर किसान बन रहे हैं तथा खेती की लागत में भी काफी सुधार कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत सितंबर 2020 में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की गई थी। इस योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलता है जो पहले से ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं और राशि प्राप्त कर रहे हैं।

इस योजना के तहत किसानों को हर साल ₹6,000 की राशि मुहैया कराई जाती है, जो तीन किस्तों के रूप में सीधे किसान भाइयों के खाते में भेजी जाती है। इस योजना का फायदा लाखों किसानों को मिल रहा है।

कौन उठा सकते हैं इन योजनाओं का लाभ

  • इस सरकारी योजना का फायदा वही किसान उठा सकते हैं जिनका नाम पीएम किसान योजना की सूची में होगा।

  • किसान को मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना जरूरी है और उसके पास खेती योग्य भूमि भी होनी चाहिए, तभी वह इस योजना में पात्र होगा।

  • मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को वर्ष में ₹6,000 की रकम मुहैया कराई जाती है, जो ₹2,000 की तीन किस्तों में डायरेक्ट बैंक खातों में बड़े ही आसान तरीके से भेज दी जाती है।

किसे नहीं मिलेगा लाभ?

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का फायदा सभी किसानों को नहीं मिलेगा। इस योजना के लिए सरकार ने कुछ नियम लागू किए हैं, जो इस प्रकार हैं–

  • जो किसान टैक्स भरते हैं, वे इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

  • ऐसे किसान जो पूर्व विधायक, सांसद, मेयर या पंचायत के चेयरमैन रह चुके हैं, वे भी इस योजना के पात्र नहीं होंगे।

  • जिन किसानों की सरकारी नौकरी है या उनकी हर महीने ₹10,000 तक की पेंशन खाते में आती है, ऐसे किसान इस योजना का फायदा नहीं उठा पाएंगे।

कैसे होगा डबल फायदा?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में किसानों को प्रति वर्ष ₹6,000 मिलते हैं और वहीं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में भी प्रति वर्ष ₹6,000 की राशि मिलती है। यानी किसानों को कुल सहायता राशि प्रति वर्ष लगभग ₹12,000 मिलेगी। इसी प्रकार किसानों को होगा डबल फायदा।

English Summary: Mukhyamantri Kisan Kalyan government schemes farmers will now double their annual benefits to 12000 Rupees Published on: 06 November 2025, 06:04 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News