
किसानों के हित में मध्यप्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार ने मूंग और उड़द की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर करने की घोषणा की है. मूंग का समर्थन मूल्य 8682 रुपए और उड़द का 7400 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है. किसानों के लिए पंजीकरण की तिथि से लेकर उपज खरीद की तिथि भी तय कर दी गई है, ताकि किसान जल्द से जल्द इसका लाभ उठा पाएं.
राज्य सरकार का यह कदम किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने और उनकी आमदनी बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.
पंजीकरण की अंतिम तिथि 6 जुलाई
किसानों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पहले से ही जारी है और इसकी अंतिम तिथि 6 जुलाई 2025 तय की गई है. जो किसान अपनी मूंग या उड़द की फसल को समर्थन मूल्य पर बेचना चाहते हैं, उन्हें इस तारीख तक पंजीयन कराना अनिवार्य है. बिना पंजीकरण के समर्थन मूल्य पर उपज की बिक्री संभव नहीं होगी.
उपार्जन की शुरुआत 7 जुलाई से
पंजीकृत किसानों की उपज की खरीदी 7 जुलाई 2025 से शुरू होगी. प्रदेशभर में निर्धारित खरीदी केंद्रों पर यह उपार्जन कार्य संचालित किया जाएगा. राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों को इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं.
किसानों को सशक्त बनाने
— Jansampark MP (@JansamparkMP) July 1, 2025
प्रतिबद्ध मध्यप्रदेश सरकार
✅मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों के हित में लिया निर्णय
✅मूंग एवं उड़द की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर होगी खरीदी
🌱मूंग का ₹8682 और उड़द का समर्थन मूल्य ₹7400 प्रति क्विंटल तय@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh… pic.twitter.com/LT6oPrtlAb
किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “हमारी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है. मूंग और उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी से लाखों किसानों को सीधा आर्थिक लाभ पहुंचेगा. यह कदम आत्मनिर्भर कृषि की दिशा में एक मजबूत पहल है. इस निर्णय से किसानों को न सिर्फ आर्थिक मजबूती मिलेगी, बल्कि उन्हें अपनी उपज के उचित दाम मिलने की भी गारंटी होगी. सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे समय पर पंजीकरण कराकर इस योजना का लाभ लें.
Share your comments