1. Home
  2. ख़बरें

Milk Price Hike: मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, 30 अप्रैल से लागू होंगी नई कीमतें

Mother Dairy Milk Price Hike: मदर डेयरी ने 30 अप्रैल 2025 से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. गर्मी के कारण दूध उत्पादन घटने से यह फैसला लिया गया. इससे आम जनता की जेब पर असर पड़ेगा और रसोई बजट को मैनेज करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.

KJ Staff
mother dairy milk price hike
मदर डेयरी दूध की कीमत में बढ़ोतरी

Mother Dairy Milk Price Hike: देश की एक प्रमुख डेयरी कंपनी मदर डेयरी ने एक बार फिर दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. यह बढ़ी हुई दरें 30 अप्रैल 2025 से यानी अक्षय तृतीया के दिन से लागू हो गई हैं. इससे आम जनता की जेब पर सीधा असर पड़ेगा, खासकर उन परिवारों पर जो रोजाना बड़ी मात्रा में दूध और उससे बने उत्पादों का उपयोग करते हैं.

गर्मी के मौसम में जब दही, लस्सी, छाछ और आइसक्रीम जैसी चीजों की मांग तेजी से बढ़ती है, ऐसे समय में यह मूल्य वृद्धि आम उपभोक्ताओं के रसोई बजट पर अतिरिक्त दबाव डाल सकती है.

मदर डेयरी की नई दूध दरें - जानिए कौन सा दूध अब कितने का मिलेगा

मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. अब उपभोक्ताओं को हर लीटर दूध के लिए पहले की तुलना में अधिक भुगतान करना होगा.

दूध का प्रकार

 

पुरानी कीमत (₹/लीटर)

नई कीमत (₹/लीटर)

फुल क्रीम दूध

 

₹67

₹69

टोन्ड दूध

 

₹56

₹57

डबल टोन्ड दूध

 

₹49

₹51

गाय का दूध

 

₹57

₹59

टोकन दूध (थोक)

 

₹54

₹56

इस वृद्धि से उन परिवारों पर सीधा असर पड़ेगा जो फुल क्रीम दूध या गाय का दूध नियमित रूप से उपयोग करते हैं, क्योंकि इनकी खपत अधिक होती है.

कीमतें क्यों बढ़ाई गईं? — मदर डेयरी ने दी यह वजह

मदर डेयरी का कहना है कि गर्मियों में हीटवेव और अत्यधिक तापमान के चलते पशु दुग्ध उत्पादन में गिरावट आती है. पशुओं की सेहत पर गर्मी का असर पड़ता है, जिससे वे कम दूध देने लगते हैं. इसके चलते कच्चे दूध की उपलब्धता घटती है और उसकी लागत बढ़ जाती है.

कंपनी के अनुसार, कच्चे दूध की खरीद लागत में करीब 4 से 5 रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि हुई है. हालांकि, ग्राहकों पर ज्यादा बोझ न पड़े, इसलिए फिलहाल केवल 2 रुपये प्रति लीटर की ही बढ़ोतरी की गई है.

मदर डेयरी का कहना है कि उनका मकसद किसानों को सही कीमत देना, दूध की गुणवत्ता बनाए रखना और सप्लाई चेन को स्थिर रखना है.

English Summary: mother dairy milk price hike mother dairy milk price list today milk price news Published on: 30 April 2025, 10:25 AM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News