देश में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और तमिलनाडु जैसे राज्यों में अभी खरीफ की फसलों की सरकारी खरीद चल रही है, इस पर उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का कहना है कि 2022-23 के खरीफ सीजन में अभी तक कुल 1,16,761 किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का लाभ मिला है और किसानों की फसलों को खरीदने में कुल 2,356.30 करोड़ रुपए का खर्चा हुआ है.
इतने मैट्रिक टन धान की हुई खरीद
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अनुसार 2022-23 के खरीफ सीजन में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और तमिलनाडु राज्यों में 5 अक्टूबर तक 11.44 लाख मैट्रिक टन धान की खरीद कर ली गई है.
ये भी पढ़ें: किसानों को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, मिलेगी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा
वहीं 2021-22 के खरीफ सीजन की बात की जाए तो 882 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई थी.
रबी सीजन में खाद के दाम हो सकते है कम
कृषि क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि, देश में किसानों के लिए डीएपी एवं एनपीके खाद की उपलब्धता बढ़ाने के लिए खाद बनाने वाली कंपनियां फॉस्फोरिक एसिड को 1,000-1,050 डॉलर प्रति टन के भाव पर आयात करने की योजना बना रही हैं जोकि तय कीमत के मुकाबले यह भाव करीब 40 प्रतिशत कम है. सस्ते दामों पर खाद आयात होने से कीमत में भी कमी आएगी.
Share your comments