असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले कामगारों का भविष्य हमेशा से ही अनिश्चितता के सैलाब में सराबोर रहता है. देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले असंगठित क्षेत्र के लोग हमेशा से ही बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार से वंचित रहे हैं. अफसोस अब तक की सरकारों ने भी ऐसा कोई खास कदम नहीं उठाया है, जिससे उनके जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिले, लेकिन इस बीच केंद्र की मोदी सरकार ने मजदूरों के हित में बड़ा कदम उठाया है.
दरअसल, केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों की सहूलितों के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है, जिसमें उनको विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जो उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने का काम करेगी.
सरकार द्वारा शुरू की गए इस पोर्टल का नाम ई-श्रम पोर्टल है. आज इसे खुद पीएम मोदी की ने लॉन्च किया है. इस मौके पर श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद थें. आइए, आगे जानते हैं कि आखिर इस पोर्टल के शुरू होने से असंगठित क्षेत्रों लोगों को किस तरह की सुविधाएं मिलेंगी.
Share your comments