1. Home
  2. ख़बरें

MFOI 2023: ‘मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ को कृषि विश्वविद्यालयों का मिल रहा पूरा सहयोग, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

MFOI 2023: ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023’ को कृषि विश्वविद्यालयों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. ताकि भारत के मिलेनियर किसान को उनके कार्य के लिए सम्मानित किया जा सके. अगर आप किसान हैं और अभी तक आपने मिलेनियर फार्मर/Millionaire Farmer के लिए आवेदन नहीं किया है, तो आज ही करें.

लोकेश निरवाल
‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023’ (Image Source: pinterest)
‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023’ (Image Source: pinterest)

MFOI: कृषि जागरण के द्वारा आयोजित ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023’ में देशभर के कोने-कोने से मिलेनियेर किसान शामिल होंगे. बता दें कि इन सभी किसानों को सम्मानित करने के लिए कृषि क्षेत्र से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी. वहीं, कृषि विश्वविद्यालय भी द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023/Millionaire Farmer of India Awards 2023 को पूरा समर्थन कर रहे हैं. इन विश्वविद्यालयों की मदद से न केवल कृषि क्षेत्र में हर दिन बदलाव आ रहा है. बल्कि देश में कृषि का विकास भी तेजी से हो रहा है, जिससे किसानों की आय में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

कृषि में नवाचार, नए आविष्कार और तमाम तकनीकों को ईजाद कर इन विश्वविद्यालयों ने साबित कर दिखाया है कि कृषि में आज के युवाओं के लिए आपार संभावनाएं हैं. इन्हें अपनाकर देश के ज्यादातर किसान सफल किसान की श्रेणी में शामिल हो गए हैं.

‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023 में शामिल होने वाले कृषि विश्वविद्यालयों की लिस्ट

  1. Tamil Nadu Agricultural University

  2. Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology

  3. University of Agricultural Sciences, Bangalore

  4. Dr.YSR Horticultural University

  5. Central Institute of Fisheries Education

  6. Kerala University of Fisheries and Ocean Studies – KUFOS

  7. Bihar Agricultural University

  8. Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University

  9. Dr. Yashwant Singh Parmar University of Horticulture and Forestry

  10. Karnataka Veterinary, Animal and Fisheries Sciences University

  11. Professor Jayashankar Telangana State Agricultural University

  12. 12. Sher-e-Kashmir University of Agricultural Sciences 

कृषि विश्वविद्यालयों का मिल रहा पूरा सहयोग

देश के मिलेनियर फार्मर/Millionaire Farmer में कृषि जागरण को बेहद खुशी है कि उन्होंने इन सभी कृषि सहायक यूनिवर्सिटीज का पूरा सहयोग मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: किसानों को कृषि जागरण करेगा सम्मानित, मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

अगर आप किसान हैं और आपने अभी तक ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023’ के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो जल्द ही Millionaire Farmer of India की वेबसाइट https://millionairefarmer.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें. 

English Summary: millionaire farmer of india awards 2023 is getting support from agricultural university mfoi millionaire farmers in india Published on: 02 November 2023, 06:47 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News