1. Home
  2. ख़बरें

Punjab में 55 रुपये बढ़ी दूध की खरीद, जानिए कितनी होगी एक लीटर दूध की कीमत

पंजाब सरकार ने प्रदेश के डेयरी किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है. राज्य की भगवंत मान सरकार ने लगातार डेयरी किसानों द्वारा दूध के खरीद के दामों को बढ़ाने की मांग को आज स्वीकार कर लिया है.

अनामिका प्रीतम
Milk Price hike in Punjab
Milk Price hike in Punjab

Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने आज राज्य के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने डेयरी किसानों की मांग मानते हुए वसा के आधार पर दूध के दामों में 55 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. ऐसे में अब सबके मन में सवाल ये है कि क्या इससे दूध के खुदरा दामों में कोई फर्क पड़ा है या नहीं?

अब एक लीटर दूध की कीमत कितनी होगी?

पंजाब सरकार के सहकारिता मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इस बात की जानकारी दी देते हुए कहा है कि आज किसानों के लिए सरकार अहम ऐलान कर रही है. सरकार ने डेयरी किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए दूध के दामों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इस दौरान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने ये भी बताया कि दूध के खरीद मूल्य के बढ़ने से इसका खुदरा दामों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यानी की पहले जितने में दूध मिल रहा था उतने में ही आम जनता को दूध उपलब्ध कराया जाएगा. मतलब साफ है कि इससे आम जनता के जेब पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:Paddy New Variety: धान की नई किस्म 'पंजाब बासमती-7' से मिलेगी ज्यादा पैदावार, किसानों की बढ़ेगी आय!

मंत्री हरपाल सिंह चीमा के मुताबिक, दूध के किसानों के लिए प्रति किलोग्राम दुग्ध वसा के आधार पर दूध खरीद के दाम में 55 रुपये की बढ़ोतरी की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने डेयरी किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद ये फैसला किया गया.

क्यों बढ़ाया गया दाम?

दरअसल, मोहाली में 21 मई को प्रगतिशील डेयरी किसान संघ (PDFA) के बैनर तले डेयरी किसानों ने विरोध-प्रदर्शन किया था. डेयरी किसानों ने सार्वजनिक क्षेत्र के दुग्ध संयंत्रों पर दूध खरीद के मूल्य बढ़ाने को लेकर मांग की थी. 

अब सरकार ने इनकी मांग मान ली है. हालांकि किसानों दुग्ध वसा के आधार पर खरीद मूल्य में 100 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार ने इसे अभी 55 रुपये प्रति किलोग्राम ही बढ़ाया है.

English Summary: Milk Price hike in Punjab Published on: 25 May 2022, 05:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News