1. Home
  2. ख़बरें

Electric Bike: मात्र 64 रुपये के खर्च में 280km का देती है माइलेज देती है ये बाइक, जानें इसकी कीमत

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने कई हद तक लोगों की चिंता बढ़ दी है. इसकी वजह से आम आदमी की जेब काफी प्रभावित हो रही है. अगर आप इस वजह से बाइक नहीं खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए एक ऐसी बाइक की जानकारी लेकर आए हैं, जो इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में जानी जाती है.

स्वाति राव
Joe E Bike Monster
Joe E Bike Monster

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने काऱी हद तक लोगों की चिंता बढ़ दी है. इसकी वजह से  आम आदमी की जेब काफी प्रभावित हो रही है. अगर आप इस वजह से बाइक नहीं खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए एक ऐसी बाइक की जानकारी लेकर आए हैं, जो इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में जानी जाती है.

बढ़ते पेट्रोल के दामों को देखते हुए लोगों की सुविधाओं के लिए दो पहिया वाहन की कंपनी वार्डविज़ार्ड नवाचार ने एक इलेक्ट्रिक बाएक निकली है. इसका नाम जोए ई बाईक मोंस्टर है. यह बाइक मात्र 64 रूपए की कीमत में 280 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है. तो आइए इस बाइक की खासियत जानते हैं.

जोए ई बाईक मोंस्टर की खासियत (Features Of Joe E Bike Monster)

  • यह एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक है. यह बाइक मात्र 64 रुपये में 280 किलोमीटर तक का माइलेज़ देती है.

  • अगर प्रति किलोमीटर खर्च की बात करें, तो यह इलेक्ट्रिक बाइक सिर्फ 23 पैसे में एक किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है.

  • कंपनी का दावा है कि 1 किलोमीटर में इसका खर्च सिर्फ 23 पैसे आता है.

  • यह सिंगल चार्ज पर 95 Km की रेंज ऑफर करती है.

  • इसमें 72 V, 39 Ah लिथियम आयन बैटरी है.

  • इसमें 1500 वाल्ट की डीसी ब्रशलेस हब मोटर पाई जाती है.

  • यह एक बार फुल चार्ज होने पर 5 से 5 घंटे चलती है.

iइस खबर को भी पढ़ें - दिवाली के मौके पर धूम मचाएगी बिना लाइसेंस वाली ई-बाइक

  • यह इलेक्ट्रिक बाइक की फुल चार्ज होने पर ड्राइविंग रेंज 95 किलोमीटर की होती है.

  • एक बार बैटरी फुल चार्ज करने में 3 यूनिट बिजली खर्ज होती है.

  • वहीं, इसकी स्पीड की बात करें, तो यह 60 Km/H है.

  • इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 98,666 रुपए तय की गई है.

English Summary: mileage gives 280km in just 64 rupees, know the specialty of this bike Published on: 30 November 2021, 04:19 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News