सड़कों पर अब पेट्रोल-डीजल के वाहनों की जगहों इलेक्ट्रिक वाहन सबसे अधिक दौड़ते दिखाई देते हैं. ग्राहकों को भी अब यह वाहन पसंद आ रहे हैं और आखिर क्यों न आए. यह इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) लोगों की जरूरतों के हिसाब से ही तैयार किए गए हैं. इनमें पेट्रोल-डीजल के वाहनों की तुलना में कम खर्च आता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग (Demand for Electric Vehicles in the Market) को देखते हुए कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों को बना रही हैं. जिसमें कई तरह के नए-नए फीचर्स की सुविधा दी जाती है. इसी कड़ी में MG मोटर्स ने भी बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की सस्ती कार को तैयार किया है, जो दिखने में बेहद सुंदर है.
MG मोटर्स की यह कार आकर्षक लुक, बॉक्सी डिजाइन में सभी कारों को पीछे छोड़ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, MG कंपनी की भारतीय बाजार में यह दूसरी इलेक्ट्रिक कार है. अब आप सोच रहे होंगे कि इस कार का नाम और कीमत क्या है.
दरअसल, इस कार का नाम MG Comet EV है. कंपनी ने अपनी इस कार को यंगस्टर्स यानी आज कल के युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए ही तैयार किया है. यह कार बाहर से दिखने में बहुत ही छोटी है, लेकिन इसके अंदर बैठने से आपको यह छोटी कार नहीं महसूस होगी. इस कार में दो ही दरवाजे दिए गए है, लेकिन बैठने के लिए इसमें 4 सीटें दी गई है. यानी की यह कार 4 सीटर कार है.
MG Comet EV कार के फीचर्स
-
इस इलेक्ट्रिक कार में आपको LED हेडलैंप, LED टेल लाइट्स, डे टाइम रनिंग लाइट्स, दरवाजों पर क्रो हैंडल और इसे 12 इंच के स्टील व्हील से लैस की सुविधा दी गई है.
-
इसके अलावा इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम (Touchscreen System) भी दिया गया है, जो इसकी सुंदरता में चार-चांद लगा देता है. यह टच स्क्रीन वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सरलता से सपोर्ट कर सकता है.
-
MG की इस कार में स्टीयरिंग व्हील (Steering Wheel) पर कंट्रोल बटन की सुविधा भी दी गई है, जोiPad की तरह दिखता है.
-
MG Comet EV में ग्राहकों को की-लेस एंट्री, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर, टिल्ट एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, फोल्ड होने वाले रियर सीट्स आदि कई तरह की बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं.
-
यह इलेक्ट्रिक कार लंबाई में 2,974 मिमी, चौड़ाई में 1,505 मिमी, ऊंचाई में 1,631 मिमी और व्हीलबेस में 2010 मिमी तक है.
-
इस कार की बैटरी पैक क्षमता 17.3KWh तक है और इलेक्ट्रिक मोटर पावर 41bhp तक है.
-
साथ ही इसमें 110Nm का टॉर्क जनरेट करने की बेहतरीन क्षमता है.
-
MG Comet EV एक बार फुल चार्ज होने पर 230 किलोमीटर तक चल सकती है.
-
इस कार की बैटरी 7-8 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी.
अन्य फीचर्स: अल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक फंक्शन और इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर-अनलॉक की सुविधा दी गई है.
Meet the MG Comet EV, India's no-nonsense car that gets it. It’s smart and loaded with the coolest features and it's all-electric! https://t.co/zLemafqse9
— Morris Garages India (@MGMotorIn) April 26, 2023
कंपनी का दावा है कि इसमें ग्राहकों को 100 से ज्यादा वॉयस कमांड और डिजिटल की (Key) जैसे फीचर्स भी है. जिसके वॉयस कमांड को शुरू करने के लिए बस Hello MG कहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: मारुति सुजुकी के Maruti Fronx की धूम, कीमत 7 लाख से शुरू! जानें जबरदस्त फिचर्स
MG Comet EV की कीमत
भारतीय बाजार में MG कंपनी की यह इलेक्ट्रिक कार बेहद सस्ती है. इस मिनी MG Comet EV कार की कीमत लगभग 7.98 लाख रुपए तक बताई जा रही है. अलग-अलग शहर में इसकी कीमत में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.
Share your comments