STIHL के साथ साझेदारी में 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा'/MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra मध्य प्रदेश के सिवनी जिले पहुंच चुकी है. इस यात्रा के द्वारा महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित कृषि जागरण के 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स' के बारे में किसानों को जागरूक किया जा रहा है. वही, यह यात्रा पश्चिमी और मध्य भारत से गुजर रही है. इसने मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित धनोरा और पांडीवाड़ा गांवों को कवर किया है, जहां यात्रा ने कृषि उत्कृष्टता की दिशा में मार्ग प्रशस्त किया है.
यात्रा के हर एक पडाव पर कृषि जागरण की टीम ने किसानों को महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स' से परिचित कराया, जिसका उद्देश्य कृषि समुदाय के अथक प्रयासों और अटूट समर्पण का जश्न मनाना है. यात्रा के दौरान, एसटीआईएचएल एक निरंतर साथी रहा है, जो किसानों को कृषि पद्धतियों को सुव्यवस्थित करने के लिए डिज़ाइन किए गए आधुनिक कृषि उपकरणों से परिचित करा रहा है.
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' की सफलता सीताराम यादव जैसे किसानों और धनोरा प्रोग्रेसिव फार्मर प्रोड्यूसर जैसे संगठनों के अपार समर्थन और सहयोग से रही है.
कब और कहां आयोजित होगा MFOI अवार्ड्स 2024
कृषि जागरण MFOI 2024 का आयोजन करने जा रहा है. जिसका आयोजन इस साल के अंत यानी दिसंबर 2024 (1 से 3 दिसंबर) नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. एमएफओआई 2024 की तैयारियां अभी से शुरू हो गई है. कृषि जागरण, किसान भारत यात्रा (MFOI Kisan Bharat Yatra) के माध्यम से किसानों को इसके बारे में जागरूक भी कर रहा है. यह यात्रा देश के कोने-कोने में जाकर किसानों को MFOI के बारे में जागरूक करेगी और उन्हें किसानों के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में आने का निमंत्रण देगी.
Share your comments