'MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra': महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित कृषि जागरण की 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' गुजरात पहुंच चुकी है. यात्रा गुजरात के सूरत में केवीके, नवसारी कृषि विश्वविद्यालय से शुरू हुई. इस दौरान यात्रा को केवीके वैज्ञानिकों और साथ ही गुजरात के प्रगतिशील किसानों को भरपूर सहयोग मिला.
ऐसे में आइए जानते हैं कि 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा'/MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra जोकि इस समय गुजरात के गांवों से गुजर रही है. जानें यात्रा में क्या कुछ रहा खास
केवीके वैज्ञानिकों और किसानों का समर्थन
की 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' के लिए वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आरके पटेल मार्गदर्शन के प्रतीक के रूप में खड़े हैं, जो यात्रा को सफलता की नई ऊंचाइयों की ओर ले जा रहे हैं. इस दौरान कृषि जागरण की टीम डॉ. पटेल के साथ-साथ, किसान अमान सिंह पाटिल, छोटू मदामिक, रुशिकेश चौधरी और विनोद चौधरी से मुलाकात की और उनके द्वारा खेती-किसानी में किए जा रहे कार्य की सराहना की.
जानकारी के लिए बता दें कि 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' गुजरात के तापी, भरूच, वडोदरा और सिनोर में, धर्मेश भाई पटेल, निरंजन भाई पटेल, राठौड़ रणजीत सिंह और राहुल सी. अमीन जैसे किसानों का भरपूर सहयोग मिला.
किसानों को एक मंच उपलब्ध करवाना
कृषि जागरण के द्वारा शुरू की गई 'एमएफआईओ, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' किसानों को सशक्त बनाने और देश के कृषि परिदृश्य में उनके अमूल्य योगदान को पहचानने के सामूहिक प्रयास कर रही है. इस रोड शो के माध्यम से, कृषि जागरण की टीम किसानों को महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स' से अवगत करवा रही है. बता दें कि MFOI भारत यात्रा का शुभारंभ भारत में करोड़पति किसानों की उपलब्धियों को पहचानने और उनके द्वारा किए गए कार्यों को पहचान दिलाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतीक है.
ये भी पढ़ें: इटावा जिले के प्रगतिशील किसान 'MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra' में हुए शामिल, जानें क्या कुछ रहा खास
यह राष्ट्रव्यापी यात्रा एक लाख से अधिक किसानों से जुड़ेगी, 4520 स्थानों को पार करेगी और 26,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी. इतने बड़े पैमाने पर किसानों के साथ जुड़कर, यात्रा उनकी सफलता की कहानियों को दुनिया के समक्ष लाएगी.
Share your comments