'MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra': महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित कृषि जागरण की 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' देशभर के प्रगतिशील किसानों को खेती किसानी में नई-नई तकनीक के बारे में बताने और साथ ही 'एमएफओआई अवार्ड्स' 2024/MFOI Awards 2024 के बारे में भी किसानों को अवगत करवाने के लिए यह रोड शो जारी है. फिलहाल यह यात्रा गुजरात के विभिन्न जिलों में जारी है. इस रोड शो को गुजरात के किसानों से भरपूर सहयोग भी मिल रहा है.
बता दें कि 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' गुजरात के बनासकांठा, मेहसाणा और गांधीनगर जिलों के गांवों में पहुंच चुकी है. ऐसे में आइए गुजरात में चल रही इस यात्रा के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं...
रोड शो को गुजरात के किसानों का मिला पूरा सहयोग
जैसा कि आप जानते हैं कि अभी कृषि जागरण के द्वारा शुरू की गई 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' गुजरात के गांव में भ्रमण कर रही है और किसानों सो मुलाकात कर उन्हें खेती के बारे में और 'एमएफओआई अवार्ड्स 2024' के बारे में जागरूक करवा रही है. इसके अलावा इस यात्रा के माध्यम से गुजरात के किसानों को आगे बढ़ने और सफल होने के लिए एक मंच भी मिलता है. इस परिवर्तनकारी यात्रा के प्रत्येक पड़ाव पर, कृषि जागरण की टीम ने प्रगतिशील किसानों को कृषि क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए सम्मानित भी किया जा रहा है. साथ ही इस यात्रा में किसानों को महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा नवीनतम कृषि ट्रैक्टरों से भी परिचित कराया जा रहा है. बता दें कि महिंद्रा ट्रैक्टर्स कृषि कार्यों को सुव्यवस्थित करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. इस रोड शो की सफलता के लिए चौधरी लक्ष्मण भाई, नरपत भाई पटेल और दलसिंह भाई सहित कई किसानों ने भी अपना पूरा समर्थन दिया.
कब और कहां आयोजित होगा MFOI अवार्ड्स 2024
कृषि जागरण MFOI 2024 का आयोजन करने जा रहा है. जिसका आयोजन इस साल के अंत यानी दिसंबर 2024 (1 से 3 दिसंबर) नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. एमएफओआई 2024 की तैयारियां अभी से शुरू हो गई है. कृषि जागरण, किसान भारत यात्रा (MFOI Kisan Bharat Yatra) के माध्यम से किसानों को इसके बारे में जागरूक भी कर रहा है. यह यात्रा देश के कोने-कोने में जाकर किसानों को MFOI के बारे में जागरूक करेगी और उन्हें किसानों के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में आने का निमंत्रण देगी.
महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित 'एमएफओआई अवार्ड्स' के बारे में
महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया (एमएफओआई) अवार्ड्स/Millionaire Farmer of India (MFOI) Awards sponsored by Mahindra Tractors उन भारतीय किसानों के लिए हैं, जिन्होंने न केवल अपनी आय दोगुनी की है बल्कि अपने अथक प्रयासों और नवीन कृषि पद्धतियों के माध्यम से करोड़पति भी बन गए हैं. इसका उद्देश्य भारत के कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के वास्तविक नायकों को स्वीकार करने और सम्मानित करने के लिए सबसे अमीर और प्रगतिशील किसानों के साथ-साथ कुछ शीर्ष कॉरपोरेट्स को एक छत के नीचे लाना है. साथ ही इन किसानों को दुनिया में अपनी एक अलग पहचान प्राप्त हो सके.
Share your comments